राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: 60 लाख की स्मैक के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, बूंदी में होनी थी सप्लाई - राजस्थान की खबर

कोटा में पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन लोगों के पास से 300 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में भी पेश किया है. जहां से उन्हें 4 दिन के रिमांड पर भेजा गया है.

Smack smuggler arrested, स्मैक तस्कर गिरफ्तार
स्मैक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2020, 9:17 PM IST

कोटा. शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन लोगों के पास से 300 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपए बताई जा रही है.

स्मैक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में भी पेश कर दिया है. जहां से उन्हें 4 दिन के रिमांड पर भेजा है. इस मामले की जांच महावीर नगर थाना प्रभारी पवन मीणा कर रहे हैं. मीणा ने बताया कि अनंतपुरा थाना एसएचओ देवेश भारद्वाज के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जगपुरा चौकी के नजदीक नाकेबंदी में वैन को रुकवाया था. जिसमें सवार चार व्यक्ति जगदीश, कैलाश, प्रेम सिंह और रमेश थे. यह लोग पुलिस को कोई उचित जवाब नहीं दे पाए, ऐसे में वैन की तलाशी ली गई.

जांच करने पर वैन में 300 ग्राम स्मैक इन लोगों के पास से बरामद हुई है. इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही वैन और स्मैक को भी जब्त किया गया है. चारों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया है कि यह अकलेरा निवासी है और वहीं से स्मैक को लेकर बूंदी में सप्लाई करने जा रहे थे.

पढ़ेंःराजस्थान कांग्रेस ने राजभवन से विधानसभा सत्र की अनुमति नहीं मिलने पर राष्ट्रपति से लगाई गुहार

पुलिस का कहना है कि यह लोग तस्कर हैं. ये केवल सप्लाई से जुड़ा ही काम करते हैं. स्मैक बेचने वाले लोग इनसें खरीदते हैं. पुलिस का कहना है कि अब इन लोगों से पड़ताल की जाएगी कि इन्होंने स्मैक कहां से ली है. साथ ही बूंदी में किस सप्लायर को सप्लाई करने जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details