जयपुर.कोरोना संक्रमण बेरहमी से लोगों की जिंदगियां लील रहा है. ना जाने कितने बच्चों के सिर से मां-बाप का साया छिन गया है. वहीं सैकड़ों ऐसे परिवार हैं, जहां कोरोना से घर के मुखिया की मौत हो गई है. सैकड़ों महिलाएं विधवा हो गई. ऐसे में इन महिलाओं (covid widow) के सामने जीवनयापन और बच्चों को पालना एक बड़ी चुनौती है. ऐसे में फोर्टी यानि फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड सर्विस की महिला विंग ने कोविड विडो महिलाओं के जीवन को संवारने का बीड़ा उठाया है. यह फेडरेशन ऐसी महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है. देखिए ETV भारत की खास रिपोर्ट...
फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (Federation of Rajasthan Trade and Industry) महिला विंग की अध्यक्ष नेहा गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि विडो महिलाओं की मदद करने के लिए फोर्टी (FORTI) महिला विंग ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके जरिए उन महिलाओं से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है. फोर्टी ऐसी महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग के साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा. नेहा कहती हैं कि दरअसल सरकारी सहायता कब मिलेगी और सरकारी सहायता मिलने का जो ढर्रा रहा है, उससे सभी परिचित हैं. आज ऐसी कोविड विडो महिलाओं को तुरंत सहायता की जरूरत है. संबल की जरूरत है. जिससे वह खुद को संभाल सके और परिवार को संभाल सके.
यह भी पढ़ें.EXCLUSIVE: वैक्सीनेशन के बाद शरीर पर लोहा-स्टील चिपकने का दावा फेल, चिकित्सक बोले- पसीने के कारण चिपक रहे
15 दिन तक हेल्पलाइन पर लेंगे आवेदन
नेहा ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम के लिए फोर्टी के वाइस प्रेसिडेंट सुनीता वालिया शर्मा को नोडल नियुक्त किया गया है. वह 15 दिन तक मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए जरूरतमंद विधवा महिलाओं के आवेदन लेंगी. सामाजिक संगठनों के जरिए भी उन महिलाओं तक पहुंचने की कोशिश होगी, जो कोरोना संक्रमण के दौरान विधवा हुई हैं. इसके बाद इन सभी महिलाओं की स्क्रूटनी होगी. जिसमें उनकी एजुकेशन के साथ-साथ सभी मापदंडों को देखा जाएगा. इससे यह तय होगा कि किस महिला को किस क्षेत्र में काम उपलब्ध कराया जा सकता है.
कोशिश की फोर्टी मेंबरों की कंपनी में जॉब उपलब्ध कराए
नेहा ने बताया कि फोर्टी अपने आप में एक बड़ी बिजनेस कम्युनिटी है. ऐसे में हमारी कोशिश होगी कि जो महिलाएं पढ़ी-लिखी हैं और किसी तरह कि कोर्सेज किया है. उन्हें किसी ने किसी तरीके से हमारे फोर्टी मेंबरों की कंपनियों में ही जॉब उपलब्ध करा दें.