राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान का शिक्षा विभाग लावारिस, डोटासरा को न विद्यार्थी की चिंता न अभिभावकों की: वासुदेव देवनानी - rajasthan education department

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी रविवार को कोटा पहुंचे और यहां से झालावाड़ भी चले गए. मीडिया से रूबरू होते हुए देवनानी ने कहा कि राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है.

पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, Former Education Minister Vasudev Devnani
पूर्व राजस्थान शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी

By

Published : Sep 12, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 5:44 PM IST

कोटा.अजमेर से विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी रविवार को कोटा पहुंचे. वह यहां से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ झालावाड़ भी गए. देवनानी ने कोटा सर्किट हाउस में मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राजस्थान की शिक्षा को पूरी तरह से बदहाल बता दिया है.

पढ़ेंःViral Video Of Hiralal: पुष्कर में '10 जुलाई' को बनी थी 'Dirty Picture', 17 दिन बाद खुली पोल!

देवनानी ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा पूरी तरह से बदहाल है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को फुर्सत ही नहीं है कि शिक्षा की तरफ ध्यान दें, उनके मस्तिष्क में तो केवल एक ही फोबिया छाया हुआ है कि किसी भी तरह हर जगह पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को गाली देना या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करना. शिक्षा विभाग पूरी तरह से लावारिस है. अभी ट्रांसफर में भी इस तरह से शिकायत आ रही है.

वासुदेव देवनानी का राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था पर बयान

केवल एक जाति विशेष के लोगों के ही ट्रांसफर किए जा रहे हैं या फिर डोटासरा की खुद की विधानसभा क्षेत्र के ही स्थानांतरण हो रहे हैं. इस समय शिक्षा विभाग को अनाथ तो नहीं कह सकता, लेकिन पूरी तरह से लावारिस हैं. विद्यार्थियों से किसी तरह की कोई पढ़ाई नहीं हो रही है. अभिभावक संघर्ष के पद पर हैं. शिक्षकों की अपनी समस्याएं हैं.

पढ़ेंःफीस की टीस : सासंद किरोड़ी लाल बने 'आम आदमी' की आवाज, 13 सितंबर को विधानसभा का करेंगे घेराव...अध्यादेश लाने की मांग

नई नियुक्ति के कई वादे किए हैं जिन पर अभी तक कुल राज्य सरकार ने डेढ़ लाख नौकरियों की घोषणा पिछले 3 बजट में की है, अभी तक एक भी नियुक्ति नहीं हुई है. नौकरियां देने में राज्य सरकार पूरी तरह से असफल रही है. शिक्षा क्षेत्र के साथ यह सरकार युवा विरोधी है. युवाओं को न बेरोजगारी भत्ता दे पाई है न नौकरी दे पाई है. अब बेरोजगार आंदोलन कर रहे हैं और उनको सरकार दबाने में जुटी हुई है.

शिक्षा मंत्री को समन्वय बनाकर करनी चाहिए अभिभावकों से बात

अभिभावकों के विधानसभा घेराव के मामले पर पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी ने कहा कि अभिभावकों की मांगे हैं. जिनको सुनकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को संवाद करके उनका समाधान करना चाहिए. निजी शिक्षण संस्थानों की फीस के मुद्दे पर अभिभावकों की मांगे हैं. दोनों में कहीं ना कहीं समन्वय की आवश्यकता है और दोनों अपने स्थानों पर समस्याएं हैं, लेकिन उनका समाधान बिना वार्ता के संभव नहीं है.

शिक्षा मंत्री डोटासरा वार्ता नहीं कर रहे हैं. शिक्षक संगठनों से भी नहीं कर रहे हैं, ना अभिभावकों से कर रहे हैं, केवल उनकी एक ही धुन है किसी भी तरह केंद्र सरकार को गालियां देना और क्रिटिसाइज करना रह गया है.

Last Updated : Sep 12, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details