कोटा.राजस्थान बीजेपी में लगातार उठापटक का दौर जारी है.पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थक लगातार पार्टी में उन्हें आगे करने की मांग करते आ रहे हैं. मंगलवार को धरियावद और वल्लभनगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने चुनाव परिणाम को लेकर नाराजगी जाहिर की है.
प्रदेश में 2023 में सत्ता में आने का सपना देखने वाली भाजपा के प्रत्याशियों को तीसरे और चौथे स्थान पर ही संतुष्ट रहना पड़ा. इस पर कोटा से भारतीय जनता पार्टी से तीन बार विधायक रहे भवानी सिंह राजावत ने प्रदेश नेतृत्व और हाईकमान पर हमला बोला है. भवानी सिंह राजावत ने कहा है कि हाईकमान अब भी बिना किसी देरी के लोकप्रिय जननायिका पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राजस्थान की कमान सौंप दे. नहीं आगामी होने वाले चुनाव में भाजपा को फिर से कारारी हार का सामना करना पड़ेगा. जो संगठन और कार्यकर्ता दोनों के लिए घातक होगा.
पढ़ें.भाजपा के गढ़ धरियावद में कांग्रेस ने लगाई सेंध, CM अशोक गहलोत का चल गया जादू...मिली जीत