कोटा. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त मंत्री रहे यशवंत सिन्हा देशभर में गांधी शांति यात्रा निकाल रहे हैं. ऐसे में उनकी यात्रा मंगलवार शाम को कोटा पहुंची.
उन्होंने कोटा की मीडिया से बातचीत की. यशवंत सिन्हा ने नागरिकता संशोधन कानून को असंवैधानिक बताया और कहा, कि इसकी आवश्यकता ही नहीं है. सरकार के पाले से नागरिकता देने का अधिकार है. पिछले 6 साल में 4000 लोगों को नागरिकता दी गई है. ये लोग पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हैं.
पढ़ेंःसिर्फ मंदी से ध्यान भटकाने के लिए लाया गया CAA कानून : यशवंत सिन्हा
उन्होंने कहा, कि यह कानून सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाने के लिए लाया गया है. मौजूदा सरकार कई मोर्चों पर बुरी तरह से फेल हो गई. इसमें आर्थिक, नौजवान या किसान सभी के मुद्दे शामिल हैं. यशवंत सिन्हा ने यह भी कहा, कि अगर जनता अड़ने लगी तो सरकार को झुकना पड़ेगा, क्योंकि पहले भी भू-अवाप्ति कानून में संशोधन की बात मोदी सरकार ने कही थी, लेकिन संसद के दबाव में उन्हें झुकना पड़ा था.