राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः झालावाड़ हाईवे पर भाजपा के पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर लूट, एक लाख से ज्यादा नकदी ले गए - पेट्रोल पंप पर लूट

कोटा के मंडाना बाईपास पर झालावाड़ जिले के डग से पूर्व भाजपा के विधायक रामचंद्र सुनहरी वालों का गोविंदम एंटरप्राइजेज नाम से पेट्रोल पंप है. जहां पर देर रात करीब 3 बजकर 25 मिनट पर 4 पैदल लुटेरे पेट्रोल पंप पर आए. ये लोगों ने बंदूक की नोक पर कर्मचारियों से मारपीट की. इसके बाद करीब 1 लाख 10 हजार रुपए की रकम लूट कर ले गए.

पेट्रोल पंप पर लूट, Robbed at petrol pump
पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर लूट

By

Published : Feb 11, 2021, 12:19 PM IST

कोटा.जिले के ग्रामीण इलाके मंडाना में कोटा झालावाड़ नेशनल हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर लूट का मामला सामने आया है. घटना सुबह करीब 4:00 बजे की बताई जा रही है. जहां पर लुटेरे बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए. उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मियों पर बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर लूट

जिसके बाद एक लाख रुपए की लूट की है. घटना के बाद सभी पेट्रोल पंप कर्मियों को पेट्रोल पंप के एक कमरे में बंद कर मौके से फरार हुए हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. क्योंकि वह पैदल ही लूट करके फरार हुए हैं.

पढ़ेंः रिश्ते का कत्लः पिता ने अपनी ही बेटी को 8 लाख में बेचा, मां ने दर्ज कराया मुकदमा

जानकारी के अनुसार झालावाड़ नेशनल हाइवे 52 पर मंडाना बाईपास पर झालावाड़ जिले के डग से पूर्व भाजपा के विधायक रामचंद्र सुनहरी वालों का गोविंदम एंटरप्राइजेज नाम से पेट्रोल पंप है. जहां पर देर रात करीब 3 बजकर 25 मिनट पर 4 पैदल लुटेरे पेट्रोल पंप पर आए.

ये लोगों ने बंदूक की नोक पर कर्मचारियों से मारपीट की. इसके बाद करीब 1 लाख 10 हजार रुपए की रकम लूट कर ले गए. लूट की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक नेत्रपाल सिंह और मंडाना थानाधिकारी महेश कुमार कारवाल मय जाप्ता लेकर घटना स्थल पर पहुंचे.

पूछा सोने की जगह मिल जाएगी क्या?

कर्मचारी विनोद चारण ने बताया कि जब लुटेरे आए थे. उनमें से एक व्यक्ति ने मुझे पूछा कि यहां से दरा कितनी दूर है. साथ ही कहा कि यहां सोने की व्यवस्था भी है क्या?, तो मैने मना कर दिया कि यहां कोई सोने की व्यवस्था नही है. इस पेट्रोलपंप पर पर पूर्व में 27 सितंबर को भी चोरी की वारदात हो चुकी है. उस समय पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे चालू नही थे. अब जो चोरी की घटना हुई है. उसमें यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसकी मंडाना पुलिस जांच में जुटी है.

4 कर्मचारी थे मौजूद कमरे में बंद कर गएः

पेट्रोल पंप मालिक और पूर्व विधायक रामचंद्र सुनेरीवाल के भतीजे टीमकचंद सुनेरीवाल, हरीश कारपेंटर, विनोद चारण और लक्ष्मण चारण रात्रि में पम्प पर ड्यूटी पर तैनात थे. जिसमे से 1 कर्मचारी जगा हुआ और 3 सोए हुए थे.

पढ़ेंः अलवर: पंखे में फंदे से झूलता मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

कर्मचारियों ने बताया कि पहले तो लुटेरों ने उनके साथ लोहे की रॉड से मारपीट की और कर्मचारी माथे पर बंदूक तान कर कर्मचारियों से पैसे मांगे. वहीं, विनोद चारण की जेब मे रखे करीब 4 हजार रुपए छीनने के बाद अंदर ऑफिस में रखे करीब 1 लाख 6 हजार रुपए भी ले गए. लुटेरे पैसे लूटने के बाद पैदल दरा की ओर भाग गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details