राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस जीप से टक्कर में तीन जन घायल, पुलिस अधीक्षक को पूर्व भाजपा विधायक ने दिया तीन दिन का अल्टीमेटम - rajasthan news

कोटा में तीन युवकों पर अवैध शराब ले जाने के शक में पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल को जीप से टक्कर मार दी. जिसमें तीनों युवक घायल हो गए. बता दें कि गुरुवार को भाजपा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत घायलों की कुशलशेप पूछने उनके गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहर एसपी को दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया.

kota news, rajasthan news, hindi news
राजावत ने पुलिस अधीक्षक को दिया अल्टीमेटम

By

Published : May 15, 2020, 12:25 AM IST

कोटा.पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत गुरुवार को कुआं गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस की जीप से हुई टक्कर में घायल युवकों का हालचाल पूछा. इस दौरान गांव वालों ने उनसे इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की. जिसके चलते उन्होंने शहर एसपी को दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया.

पूर्व भाजपा विधायक ने दिया तीन दिन का अल्टीमेटम

दरअसल, जिले के अनंतपुरा थाना क्षेत्र के कलम का कुआं गांव से एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर गांव से केवल नगर राशन सामग्री लेने जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें कच्ची शराब निकालने वाले अपराधी समझकर पीछा किया और जीप से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों युवक राजू, लेखराज, रतनलाल गिरकर घायल हो गए. जिसके बाद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

इस दौरान दो के हाथ, पैर फ्रेक्चर हो गए और तीसरा राजू अभी भी निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. ये तीनों युवक भाजपा के कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत कलम का कुआं गांव में जा पहुंचे. इस दौरान गांव वालों ने उनसे कहा कि पुलिस वाले हमारे घरों पर रोज छापे मारते हैं. हम गरीब आदमी हैं, चोर और डकैत नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग कच्ची शराब का धंधा करते हैं. उन्हें पकड़ने की कार्रवाई की जानी चाहिए, हमे कोई ऐेतराज नहीं है, लेकिन हाल ही में पुलिसवालों ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस की गाड़ी से टक्कर मारकर घायल कर दिया. जिससे पूरे गांव मे रोष व्याप्त है.

पढ़ें.जयपुर जेल में 5 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, सिपाही के संक्रमित मिलने पर बदला गया थाने का पूरा स्टाफ

जिसके बाद राजावत ने लोगों के बीच मे से ही शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव से बात की. उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी. राजावत ने चेतावनी देते हुए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया. साथ ही कहा कि निर्दोष भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ तीन दिन में मुकदमा दर्ज नहीं किया तो वे गांववालों के साथ अनन्तपुरा थाने के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details