कोटा.पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत गुरुवार को कुआं गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस की जीप से हुई टक्कर में घायल युवकों का हालचाल पूछा. इस दौरान गांव वालों ने उनसे इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की. जिसके चलते उन्होंने शहर एसपी को दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया.
दरअसल, जिले के अनंतपुरा थाना क्षेत्र के कलम का कुआं गांव से एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर गांव से केवल नगर राशन सामग्री लेने जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें कच्ची शराब निकालने वाले अपराधी समझकर पीछा किया और जीप से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों युवक राजू, लेखराज, रतनलाल गिरकर घायल हो गए. जिसके बाद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
इस दौरान दो के हाथ, पैर फ्रेक्चर हो गए और तीसरा राजू अभी भी निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. ये तीनों युवक भाजपा के कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत कलम का कुआं गांव में जा पहुंचे. इस दौरान गांव वालों ने उनसे कहा कि पुलिस वाले हमारे घरों पर रोज छापे मारते हैं. हम गरीब आदमी हैं, चोर और डकैत नहीं हैं.