कोटा. नगर निगम चुनावों के दूसरे चरण के मतदान जारी हैं. कोटा दक्षिण के वार्ड 66 में बीजेपी के पूर्व पार्षद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पूर्व पार्षद ने मारपीट का आरोप कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया है. हमले में पूर्व पार्षद की आंख में चोट आई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
पढे़ं:निकाय चुनाव : तीनों निगमों पर वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक हुआ 36.16 फीसदी मतदान
पूर्व पार्षद रामनरेश शर्मा ने बताया कि जब वह पोलिंग बूथ के बाहर लग रहे काउंटर पर खड़े हुए थे. इसी बीच पास वाली गली में वह वोटर्स को लेने गए तो पीछे से दो बाइक पर सवार कुछ अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला कर दिया. जिसमें वो घायल हो गए. उन्हें तुरन्त पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
रामनरेश शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप बताया जा रहा है कि वोटर्स को बूथ तक लाने के लिए भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. वार्ड 66 के पोलिंग बूथ के बाहर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं के लिए स्टाल लगा रखी हैं. भाजपा की स्टाल पर पूर्व पार्षद रामनरेश शर्मा और अन्य कार्यकर्ता खड़े हुए थे. जब भाजपा कार्यकर्ताओं को पास की ही गली से कुछ वोटर्स के नहीं आने की बात पता चली तो वो उन्हें लाने के लिए गए. तभी बताया जा रहा है कि पीछे से कांग्रेस के कार्यकर्ता मुरली मीणा अपने साथियों के साथ वहां आया भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. भाजपा ने इसे चुनावों में कांग्रेस की हार की बौखलाहट बताया.