कोटा. केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 को 1 साल पूरा हो गया है. इस पर कोटा में भाजपा ने पत्रकार वार्ता आयोजित की. इसमें राजस्थान के पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री बार-बार कह रहे हैं कि केंद्र सरकार राजस्थान की मदद नहीं कर रहा है. जबकि कोविड-19 में केंद्र ने 1,883 करोड़ रुपए राजस्थान सरकार को जारी किए हैं. इनमें से 1,781 करोड़ रुपए राजस्थान सरकार के खाते में भी आ गए हैं. इसके बावजूद राजस्थान के मंत्री बार-बार केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं कि वह कोविड-19 आपदा के बावजूद पैसा जारी नहीं कर रहा है.
पढ़ें-केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 2 घायल
प्रभुलाल सैनी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस सरकार के मंत्री इस तरह की बयानबाजी लगातार करते जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी तरह का भेदभाव किसी भी राज्य से नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों का काम बोलने का है तो वह बोलेंगे ही, लेकिन मोदी सरकार ने इस तरह का काम नहीं किया है. कोविड-19 में जो संक्रमित व्यक्ति है, वह भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का नहीं होगा. वह हिंदुस्तान का होगा. उन्होंने कहा कि ऐसी छोटी मानसिकता नहीं होनी चाहिए.