कोटा.शहर में बुधवार को वन मंत्री सुखराम बिश्नोई कोटा दौरे पर रहे. इससे पहले मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के किशोरपुरा स्थित कार्यालय में अधिकारियों संग बैठक ली. बाद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कैंप कार्यालय में पहुंचकर उनसे मुलाकात की. वन मंत्री के साथ सांगोद विधायक भरत सिंह भी मौजूद रहे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चर्चा में कहा कि जल्दी ही मुकुंदरा में टाइगर को दोबारा बसाया जाएगा. वहीं भरत सिंह ने भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा कि टाइगर के साथ चीते को भी बसाया जाए, क्योंकि ये जंगल चीते के लिए अनुकूल है यहां पर इसका प्रीबेस बनाया जाए जिससे पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें-अजमेर: पशु चिकित्सक कर रहे भाजपा नेता मेनका गांधी के खिलाफ प्रदर्शन...#BycottManekaGandhi कर रहा ट्रेंड
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुकुंदरा टाइगर रिजर्व पूरे राजस्थान में सबसे बड़ा एरिया है जहां पर पहले भी टाइगर लाए गए थे, लेकिन किसी कारण से वह नहीं बच पाए अब दोबारा से राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर टाइगर को बचाने की तैयारी कर रही है ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है अगले 2 या 3 महीने में टाइगर मुकंदरा में लाए जाएंगे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विधायक भरत सिंह हमेशा प्रयासरत रहे हैं कि मुकुंदरा नेशनल पार्क चीते के लिए अनुकूल जगह है इसमें चीता भी लाया जाए इस पर भी अधिकारियों से बातचीत की गई है और जल्द ही जगह देख कर चीते को लाया जाएगा.