राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रिश्वतखोर फॉरेस्ट गार्ड और कैटल गार्ड गिरफ्तार, राष्ट्रीय घड़ियाल सेंचुरी में करा रहे थे अवैध खनन

कोटा में एसीबी ने मिट्टी का अवैध खनन करवाने की एवज में 4 हजार की रिश्वत लेते हुए फॉरेस्ट गार्ड और कैटल गार्ड को गिरफ्तार किया है. दोनों राष्ट्रीय घड़ियाल सेंचुरी इलाके में अवैध खनन करवा रहे थे.

arrested for taking bribe, फॉरेस्ट गार्ड और कैटल गार्ड गिरफ्तार
रिश्वत लेते फॉरेस्ट गार्ड और कैटल गार्ड गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2020, 8:34 PM IST

कोटा. एसीबी ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फॉरेस्ट विभाग के 2 कर्मचारियों को 4 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. ट्रेप हुए फॉरेस्ट गार्ड और कैटल गार्ड ने यह रिश्वत ट्रेक्टर चालक से मिट्टी और रेती के अवैध खनन के लिए ली थी.

रिश्वत लेते फॉरेस्ट गार्ड और कैटल गार्ड गिरफ्तार

एसीबी की इस कार्रवाई के बाद पूरे फॉरेस्ट विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कार्रवाई को अंजाम देने वाले कोटा एसीबी के एडिशनल एसपी चंद्रशील ने बताया कि पिछले काफी समय से यह दोनो ट्रेक्टर चालकों से अवैध खनन करने के बदले पैसा उगाह रहे थे.

कोटा एसीबी को एक परिवादी नीरज मीना ने शिकायत दी थी, जिसमें कहा गया था कि उसे अपने घरेलू कार्य हेतु कुछ रेती ट्रेक्टर ट्रॉली में भरकर ले रहा था. जिसपर घटाना वन चौकी पर तैनात कैटल गार्ड ने उसे फोनकर ट्रेक्टर बन्द करने की धमकी देकर दस हजार रुपयों की मांग की थी.

यह भी पढ़ेंःविधानसभा में उठा फसली ऋण वितरण का मुद्दा, कटारिया ने सरकार से पूछा- तय लक्ष्य से कम क्यों हुआ वितरण

ऐसे में एसीबी ने सत्यापन करवाया. सत्यापन के दौरान कैटल गार्ड दिनेश मीणा ने 1 हजार रुपये लिए और बाकी रुपये लेकर बुधवार को चौकी पर बुलवाया था. जिसपर परिवादी नीरज मीना 4 हजार रुपये लेकर वन चौकी घटाना पहुंचा तो वहां कैटल गार्ड दिनेश मीणा और फॉरेस्ट गार्ड मुकेश चंद ने 4 हजार रुपये लेकर अपनी टेबल के मेजपोश के नीचे रख लिए.

वहीं पहले से घात लगाए बैठी एसीबी को टीम ने दोनो को दबोच लिया. कार्रवाई के बाद अवैध खननकर्ताओं और वनकर्मियों में हड़कंप मच गया है.एडिशनल एसपी चंद्रशील ने बताया कि यह पूरा मामला बेहद गंभीर है क्योंकि यह इलाका राष्ट्रीय घड़ियाल अभ्यारण का इलाका है.

यह भी पढ़ेंःSMS अस्पताल ने दूसरा हार्ट ट्रांसप्लांट कर फिर रचा इतिहास, 11 घंटे तक चला ऑपरेशन

जहां पर किसी भी तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित है और ऐसे में खुद वनकर्मियों द्वारा ही इस इलाके से अवैध खनन करवाया जा रहा था. फिलहाल एसीबी मामले में अन्य अधिकारियों की भूमिका की जांच में जुटी हुई है. वहीं पकड़े गए दोनो वनकर्मियों के आवासों की तलाशी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details