राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: अवैध ढाबों पर कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग भूले पूर्व विधायक - कोटा वन विभाग

कोटा वन विभाग की ओर से अवैध ढाबों पर कार्रवाई को लेकर पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत गुरुवार को सैकड़ों कार्यकर्ता को लेकर वन विभाग के कार्यालय पहुंचे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई.

कोटा समाचार, kota news
अवैध ढाबों पर कार्रवाई को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग भूले पूर्व विधायक

By

Published : Jun 11, 2020, 9:06 PM IST

कोटा.जिले में झालावाड़ रोड पर मंडाना के पास बुधवार को वन विभाग ने अवैध ढाबों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया. इस पर गुरुवार को नयापुरा स्थित वन विभाग कार्यालय पर पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ झुंड के रूप में किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने मास्क तक नहीं लगाया था.

अवैध ढाबों पर कार्रवाई को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग भूले पूर्व विधायक

इस पर भवानी सिंह ने कहा कि वन विभाग ने बिना नोटिस दिए ही अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिससे ढाबा संचालकों के सामानों का नुकसान हुआ है. अगर कोई गरीब ढाबा लगाकर अपनी आजीविका चला रहा है, तो उसको उजाड़ने का किसी को कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा उस जगह बुलडोजर चलेगा तो मेरी छाती पर होकर चलेगा.

पढ़ें- कोटा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 40 हजार की रिश्वत लेते UIT इंजीनियर गिरफ्तार

वहीं, ढाबा संचालकों ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि कर्मचारियों ने बिना नोटिस दिए ही ढाबे पर अतिक्रमण की कार्रवाई की, जिसमें उनका सारा सामान टूट गया. पीड़ितों की ओर से बताया गया कि जब अतिक्रमण की कार्रवाई चल रही थी तो उस समय सामान निकालने के दौरान एक मेल गार्ड ने उनसे अभद्र व्यवहार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details