कोटा. शहर के नयागांव अवलीरोजड़ी स्थित वन विभाग के प्लांटेशन एरिया में करोड़ों की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को विभाग ने 3 घंटे की कार्रवाई कर हटाया है. इस कार्रवाई में अनंतपुरा और आरके पुरम थाना सहित वन विभाग के करीब दो सौ से ज्यादा जाब्ते मौजूद थे.
कोटा वन विभाग ने हटाया अतिक्रमण वहीं, दिवाली के मौके पर हुई इस कार्रवाई से कई लोग घरों से बेघर हो गए. इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने वन विभाग पर मकान निर्माण के दौरान रिश्वत लिए जाने का भी गंभीर आरोप लगाया हैं. यहां करीब 30 मकानों का बाउंड्री वाल और कब्जा तोड़ा गया. इस दौरान आवासीय मकानों को भी तोड़ा गया.
पढे़ंःदीपावली पर शहीदों के लिए एक दीया जलाकर उनकी शहादत को करें नमन : कैलाश चौधरी
इस दौरान विभाग की टोली ने करीब 35 मकानों को तोड़कर ध्वस्त कर दिया. दिवाली से 1 दिन पहले हुई इस कार्रवाई से यह लोग खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर है. लोगों ने बताया कि उन्हें अतिक्रमण की कार्रवाई के बारे में पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई थी. ऐसे में शुक्रवार को अचानक से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. हालांकि वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करना गैर कानूनी है, लेकिन लोग अपना आशियाना बसाने की चाहत में भू माफियाओं से सस्ते दामों में जमीन खरीद कर आशियाना तैयार करते हैं.