राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: विदेशी महिला ने RPF गश्ती जवान पर लगाया चलती ट्रेन में छेड़छाड़ करने का आरोप, रेलवे ने दिए जांच के आदेश

कोटा रेल मंडल में विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में विदेशी महिला ने रेलवे पोर्टल के जरिए शिकायत दर्ज कराई है. इन महिलाओं ने ट्रेन में गश्त पर लगे हेड कांस्टेबल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

Kota News, विदेशी महिला से छेड़छाड़
कोटा रेल मंडल में विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़

By

Published : Mar 20, 2021, 2:04 PM IST

कोटा. कोटा रेल मंडल में चलती ट्रेन में विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में विदेशी महिला ने रेलवे पोर्टल के जरिए शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर रेलवे ने जांच भी शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार जिंबाब्वे की दो महिलाएं मुंबई-अमृतसर डीलक्स ट्रेन में सफर कर रही थी. ये महिलाएं सेकंड एसी कोच में थी और मुंबई से चंडीगढ़ जाने के लिए सवार हुई थी. इन महिलाओं ने रामगंजमंडी आरपीएफ पोस्ट पर तैनात हेड कांस्टेबल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि रात करीब 12:45 बजे शामगढ़ और गरोठ स्टेशन के बीच में आरपीएफ के जवान ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. महिला ने इसकी शिकायत रतलाम में टीटीई से की. इसके बाद टीटीई ने हेड कांस्टेबल को महिला के सामने पेश किया, जिसको पीड़िता ने पहचान भी लिया.

यह भी पढ़ें.मां और उसकी गर्भवती बेटी को लाठियों से पीटने का वीडियो वायरल, गंभीर हालत में किया पाली रेफर

हेड कांस्टेबल गश्त पर था

आरपीएफ के अनुसार यह हेड कांस्टेबल अपने 2 जवानों के साथ नागदा से कोटा तक गश्त पर था. इस शिकायत के बाद कोटा में आरपीएफ उप निरीक्षक और स्टेशन उपाधीक्षक ने भी महिला से बात की. हालांकि, हेड कांस्टेबल ने आरोपों से साफ इनकार किया है. दूसरी तरफ प्रशासन मामले की जांच करवा रहा है. ऐसे में आरपीएफ कमांडेंट विजय पंडित ने इसकी जांच एएसपी दिनेश कनौजिया को सौंपी है.

वर्कशॉप का सुपरवाइजर महिला कर्मी से की छेड़छाड़ और भेजें अश्लील मैसेज, निलंबित हुआ

रेलवे वर्कशॉप में कार्यरत एक महिला कार्मिक ने सुपरवाइजर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस महिला की शिकायत पर सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में सामने आया कि सुपरवाइजर निरीक्षण विभाग में कार्य था और इसी के अधीनस्थ कार्य महिला काम करती थी. इस महिला ने आरोप लगाया है कि सुपरवाइजर ने उसके साथ कई बार छेड़छाड़ की कोशिश की है. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी अश्लील मैसेज भेजें.

यह भी पढ़ें.जयपुर: शादी का झांसा देकर मुंबई की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला, आरोपी फरार

इसके बाद महिला ने सुपरवाइजर को ब्लॉक कर दिया तो वह नहीं माना. उसने टेक्स्ट मैसेज भी भेजना शुरू कर दिया. यह मैसेज भी अश्लील थे. महिला का कहना है कि वे लगातार छह महीने तक इस तरह से प्रताड़ित होती रही लेकिन ज्यादा परेशान करने पर इस मामले की शिकायत अधिकारियों को करनी पड़ी. जिसके बाद सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details