कोटा.बारिश के चलते हाड़ौती में पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है हालात ऐसे हैं कि सैकड़ों की संख्या में गांवों का संपर्क कस्बों और जिला मुख्यालय से कट गया है. पार्वती नदी उफान पर होने के चलते बारां जिले के कई गांव टापू बने हुए हैं. जहां पर बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं. जिनको निकालने के लिए हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने की तैयारी शुरू की गई है.
बारां जिले के शाहबाद किशनगंज के अलावा मांगरोल और अंता में भी बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. जबकि कोटा जिले के कैथून कस्बे का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है. वहां की कई कॉलोनियों में बाढ़ के हालात हो गए हैं. पहले से ही खातोली और इटावा इलाके का संपर्क जिले से कटा हुआ है. बारां जिले में नेशनल हाईवे 27 पर भी पानी की चादर चल रही है. स्टेट हाईवे और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले कई मार्ग पहले से ही बंद पड़े हुए हैं. राज्य सरकार ने बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए एनडीआरएफ से भी संपर्क किया है. साथ ही सेना बुलाने की बात भी की जा रही है.
पढ़ें: बूंदी: केशवरायपाटन में मकान ढहा, एक ही परिवार के 7 लोग दबे...एक की मौत
हाड़ौती में कई जगह हादसे :कोटा शहर और संभाग में कई जगह बारिश जनित हादसे हुए हैं. 80 फीट रोड स्टील ब्रिज के पास साइड की दीवार ढह गई है. कोटा के प्रेम नगर इलाके में कई कच्चे मकान भी गिर गए हैं. रामपुरा हनुमानगढ़ी में भी एक जर्जर अवस्था का मकान देर रात को गिरा था. वहीं बूंदी जिले के केशवरायपाटन में मंगलवार देर रात एक मकान ढह गया. मकान ढहने से एक ही परिवार के 7 लोग दब गए. घटना में एक बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया.