राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: इटावा-खातोली के बाद सांगोद में बाढ़, सेना-NDRF का रेस्क्यू जारी...बिरला करेंगे हवाई दौरा - Kota News

कोटा में भारी बारिश के कारण सांगोद कस्बे में बाढ़ की स्थिति बन गई है. राहत और बचाव के लिए सेना और NDRF की टीम जुटी हुई है. वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज बाढ़ से उपजे हालातों का जायजा लेंगे.

flood in etawah khatoli, flood in sangod
इटावा-खातोली के बाद सांगोद मे बाढ़

By

Published : Aug 7, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Aug 7, 2021, 1:59 PM IST

कोटा.जिले में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है. ग्रामीण इलाकों में पानी घुसने से हालात बिगड़ने लगे हैं. भारी बारिश के कारण इटावा-खातोली के बाद अब सांगोद कस्बे में भी बाढ़ की स्थिति बन गई है. राहत और बचाव के लिए सेना व NDRF की टीम जुटी हुई है. वहीं, बाढ़ से उपजे हालातों का जायजा लेने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी कोटा पहुंचे हैं. बिरला आज हेलीकॉप्टर से सांगोद कस्बे का जायजा लेंगे.

पढ़ें- पार्वती नदी का रौद्र रूप : राजस्थान-MP सीमा पर बाढ़ में 350 लोग फंसे, सेना के हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे

सांगोद और आसपास के इलाकों में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी है. NDRF, SDRF और सेना ने अब तक करीब 500 लोगों को बाहर निकाला है. शुक्रवार पूरी रात टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है. वहीं, कस्बे का बिजली तंत्र पूरी तरह से नष्ट हो गया है. यहां के निवासियों का करोड़ों रुपए का माल खराब हो गया है. साथ ही घरों में रखी फसलें भी बाढ़ के पानी में बह गई है.

इटावा-खातोली के बाद सांगोद मे बाढ़

सांगोद कस्बे में 1 मंजिला मकान डूबा हुआ है. यहां तक कि मुख्य बाजार और चौराहे में हालात और भी ज्यादा खराब है. कई लोगों ने पेड़ पर बैठकर और टीन शेड की छतों पर बैठकर अपनी जान बचाई, जिसका शनिवार सुबह रेस्क्यू किया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

जानकारी के अनुसार कस्बे के 10,000 से ज्यादा आबादी पर खाने-पीने का संकट आ गया है क्योंकि उनका सब कुछ इस बाढ़ में बह गया है. शुक्रवार देर रात से ही जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ और ग्रामीण एसपी शरद चौधरी सांगोद में मोर्चा संभाले हुए हैं.

ओम बिरला का हवाई दौरा

पढ़ें- Weather Update : राजस्थान के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

सांगोद के मुख्य बाजारों में बीते 12 घंटे से भी ज्यादा समय से पानी भरा हुआ है. ऐसे में रेडिमेड, दवा, खाद बीज और इलेक्ट्रॉनिक सहित सभी तरह की दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.

बता दें, झालावाड़ जिले के भीम सागर बांध के गेट खोल कर उजाड़ नदी में पानी की निकासी की गई थी, जिसके चलते सांगोद कस्बे में बाढ़ जैसे हालात बन गए. यह नदी अपने खतरे के स्तर से 30 फीट ऊपर बह रही है. हालांकि, अब झालावाड़ जिले के भीम सागर बांध से पानी की निकासी कम की गई है, जिससे जलस्तर कम हो रहा है.

Last Updated : Aug 7, 2021, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details