कोटा.जिले के कुन्हाड़ी एरिया के लैंडमार्क कोचिंग एरिया में स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा संचालित हो रहा था. ऐसे में पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए 5 युवतियों और एक ग्राहक को दबोचा है. साथ ही पुलिस इस मामले में संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. ये पूरी कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय भगवंत सिंह हिंगड़ के नेतृत्व में की गई है.
पढ़ें:अजमेर के हाई सिक्योरिटी जेल में हार्डकोर कैदी की हुई संदिग्ध मौत
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय भगवंत सिंह हिंगड़ ने बताया कि प्रशिक्षु आईपीएस शंकर लाल मीणा को कुन्हाड़ी थाने में लगाया गया है. उन्हें सूचना मिली थी कि लैंडमार्क कोचिंग एरिया में कैंडल लाइट स्पा को नितेश खींची संचालित कर रहा है और यहां पर अवैध गतिविधियां संचालित होती हैं. ये केवल नाम का ही स्पा है. यहां पर वेश्यावृत्ति का ही धंधा संचालित किया जा रहा है. ऐसे में पहले इस सूचना की पुष्टि करवाई गई.