कोटा. जिले में रविवार को 17 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इनमें से 9 मरीज सुबह सामने आए थे. इसके अलावा 8 मरीज दोपहर की सूची में सामने आए हैं. कोटा के अस्पतालों में भर्ती 2 मरीज पॉजिटिव आए हैं, जो बारां जिले के निवासी है. दोपहर में जारी रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश जेके लोन अस्पताल के पोस्ट नेटल वार्ड में भर्ती 5 प्रसूताएं शामिल हैं. जिनमें चार कोटा और एक बारां जिले की निवासी हैं.
जेके लोन अस्पताल से अचानक इतनी बड़ी संख्या में भर्ती मरीजों का पॉजिटिव आना गंभीर है. इसके अनुसार कोरोना का नया हॉट स्पॉट जेके लोन अस्पताल बन चुका हैं. वहीं एमबीएस अस्पताल में भर्ती 70 वर्षीय बुजुर्ग जो कि बारां जिले के अंता का रहने वाला है. वो भी पॉजिटिव है. कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 250 हो गई है. वहीं बारां जिले में भी तीन पॉजीटिव मरीज अब तक सामने आ गए हैं.
जेपी कॉलोनी से भी दो संक्रमित मिले
जारी रिपोर्ट के अनुसार जेके लोन अस्पताल के पोस्ट नेटल वार्ड में भर्ती गड़ेपान निवासी 20 वर्षीय, महावीर नगर प्रथम निवासी 23 वर्षीय, दादाबाड़ी निवासी 23 वर्षीय, बजाजखाना निवासी 36 वर्षीय और बारां निवासी 27 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इसके अलावा रेलवे कॉलोनी थाना इलाके के रंगपुर रोड की जेपी कॉलोनी से भी दो महिलाएं पॉजिटिव आई हैं. इनमें 16 वर्षीय किशोरी और 45 वर्षीय महिला शामिल हैं. यह दोनों एक ही परिवार की बताई जा रही हैं.