कोटा. शहर के विस्तार को देखते हुए नगर निगम बोर्ड बैठक में 5 नए फायर स्टेशन की आवश्यकता बताई गई थी. जिस पर नगर निगम प्रशासन ने स्थान ट्रेस कर लिया है. नया नोहरा, बून्दी रोड, रानपुर, सिटी सर्किल और काला तलाब में निर्माण होना है. नया नोहरा, बून्दी रोड और रानपुर की स्वीकृति मिल चुकी है. रानपुर के अग्निशमन केंद्र का निर्माण रीको करवाएगा.
नई गाड़ियों के लिए भी प्रस्ताव
अग्निशमन के फायर अधिकारी देंवेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत हाइड्रोलिक प्लेटफार्म, 11 नई गाड़ियां, 4 फायर टैंकर, जिसमें दो बड़े और दो छोटे, तंग गलियों के लिए चार मोटरबाइक, चार बोलेरो के प्रस्ताव बनाकर भेजे जा चुके हैं. फायर स्ट्रोक टीम के लिए रेस्क्यू वैन, इंपोर्टेबल बोट, इंजन, बीसीडी सिलेंडर की खरीद होनी हैं. जिनकी प्रशासनिक और राजनीतिक स्वीकृति मिल चुकी है.
सब्जी मंडी स्थित अग्निशमन केंद्र को होगा जीर्णोद्धार
यहीं नहीं फायर अधिकारी देंवेंद्र गौतम ने बताया कि सब्जी मंडी स्थित केंद्र का भी जीर्णोद्धार होगा. सब्जी मंडी स्थित अग्निशमन केंद्र जो सबसे पुराना उसमें गैराज की कमी और पानी गिरने के कारण वहां कोई सामान व उपकरण रखे नहीं जा सकते. और वहां जो भी रखे हुए हैं वह पानी के कारण खराब हो चुके हैं. वहीं फायरमैन्स के लिए दो एल्यूमीनियम सूट है जो रखरखाव के अभाव में खराब हो चुके हैं. चार फायर सूट, पैरों के लिए गम बूट और सिर के लिए हेलमेट उपलब्ध है. और कई सुरक्षा उपकरणों की खरीद भी की जानी है.