कोटा.शहर के नयापुरा थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप डकैती की योजना बनाते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चाकू, डंडा, मिर्च पाउडर, लोहे का सरिया और रस्सी भी बरामद की है. पांचों आरोपी नयापुरा इलाके के टॉकीज के भीतर बैठकर कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों पर 46 आपराधिक मामले अब तक दर्ज हो चुके हैं, जिनमें संगीन धाराओं जिनमें बलात्कार, लूट, हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, एक्साइज एक्ट और चोरी के मुकदमे शामिल हैं. अभी तक कई दिनों से ही आरोपी अपने घरों पर नहीं रहते थे, इसकी जगह पर दिन में लूटपाट और चोरी करते हुए रात को रैन बसेरे में ही शरण लेते थे, ताकि पुलिस उन्हें घरों से नहीं पकड़ सके.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि बृज टाकीज के अंदर 5 लोग लूट की योजना बना रहे हैं, जिनके पास हथियार भी है. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और घेर कर चंबल नदी के किनारे स्थित कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते हुए 5 व्यक्तियों को पकड़ा है, जिनमें खाई रोड नयापुरा निवासी राजेंद्र सिंह, कैथूनीपोल श्रीपुरा निवासी इमामुद्दीन, सुल्तानपुर इलाके के राजेंद्र मेघवाल, कुन्हाड़ी पानी की टंकी के पास रहने वाला लोकेंद्र उर्फ सोनू और बारां जिले के तेल फैक्ट्री और हाल में सुरेश हलवाई ग्रैंड होटल की गली रामपुरा इलाके में रहने वाला ओम प्रकाश माली शामिल है.
यह भी पढ़ें-नड्डा के जयपुर दौरे के 3 दिन पहले पूनिया ने की मुलाकात, इन मामलों में चर्चा की संभावना