कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2022 में बीआर्क/ बी प्लानिंग के परीक्षा परिणाम को सार्वजनिक रूप से जारी किया है (JEE Main B Arch and B Planning Result). इस नोटिफिकेशन में बी आर्क/बी प्लानिंग 2022 प्रवेश परीक्षा के आयोजन व परिणाम के आंकड़े जारी किए गए. जबकि इस परीक्षा में शामिल हुए हजारों विद्यार्थियों को पहले ही उनके स्कोरकार्ड जारी कर दिए गए थे. 2 दिन बाद यह परीक्षा परिणाम से संबंधित आंकड़े जारी किए गए हैं.
इसमें 100 परसेंटाइल लाकर टॉप रहने वाले विद्यार्थियों की सूची भी शामिल है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम से संबंधित आंकड़ों के अनुसार राजस्थान राज्य की हर्षिता जैन ने बी आर्क प्रवेश परीक्षा में 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर इतिहास रचा. बीआर्क/ बी प्लानिंग साल 2019 से लेकर 2021 तक प्रदेश का एक भी विद्यार्थी 100 परसेंटाइल नम्बर नहीं लाया है.
बीते सालों की सूचियों में 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अधिकतर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु व नई दिल्ली के विद्यार्थियों का ही दबदबा रहा है. जयपुर की हर्षिता जैन ने इस प्रवेश परीक्षा के इतिहास में पहली बार 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर राजस्थान राज्य का नाम रोशन किया. देव शर्मा ने बीते 4 सालों में इस साल सबसे कम 100 परसेंटाइल लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या है.