कोटा.प्रदेश भर में आज महिलाएं दशा माता का पूजन कर परिवार की लंबी आयु और सुख शांति की कामना कर रही है. वहीं कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में नांता स्थित पारसनाथ बिल्डिंग के पास एक पार्क में महिलाओं द्वारा पूजन के समय दीपक जलाएं गए, जिस पर हवाएं तेज होने से दीपक की लौ ने पार्क में लग रही सुखी घास ने आग पकड़ ली और जलती हुई पूरे पार्क में फैल गई.
हवा तेज होने से आग विकराल होती चली गई, जिस पर वहां ड्यूटी दे रहे हेड कांस्टेबल राधेस्याम सांखला ने तुरन्त अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सूचना पर एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया है. कुन्हाड़ी थाने के हेड कांस्टेबल राधेश्याम सांखला ने बताया कि आज दशा माता का पूजन हो रहा था. महिलाएं पूजन कर कहानी कह रही थी और आरती कर वहां से जा चुकी थी.