राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में चलती वैन में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान - वैन में लगी आग

कोटा शहर में मंगलवार को छावनी फ्लाई ओवर पर बड़ा हादसा हुआ है. छावनी फ्लाई ओवर से गुजरती हुई वैन में अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर 2 दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया गया.

kota news, etv bharat hindi news
चलती वैन में लगी आग

By

Published : Aug 25, 2020, 8:59 PM IST

कोटा.शहर के छावनी फ्लाईओवर पर एक चलती वैन में आग लग गई. आग लगने के बाद चलती वैन से कूदकर चालक ने अपनी जान बचाई. सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कर करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

चलती वैन में लगी आग

नगर निगम के अग्निशम विभाग के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि वैन में एलपीजी किट लगा हुआ था. जिसके तार में शॉर्ट सर्किट होने से सिलेंडर में आग लग गई. फायर कर्मचारियों ने तत्परता दिखते हुए सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया. वरना सिलेंडर के फटने की संभावना बनी हुई थी.

पढ़ेंःबीकानेर में सड़क हादसे के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, देखें Video

वैन में आग को देखते हुए यातायात पुलिस ने फ्लाईओवर पर आवागमन को बंद कर दिया. इस दौरान एरोड्रम सर्किल और कोटड़ी सर्किल पर एक-एक लेन पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

शार्ट सर्किट के चलते बैंक में लगी आग

अजमेर में गुरुवार को शार्ट सर्किट के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि बैंक में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. गनीमत यह रही कि बैंक के ही बाहर लगे एटीएम तक आग नहीं पहुंची, नहीं तो लाखों का नुकसान हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details