इटावा (कोटा).जिले के दीगोद कस्बे में शनिवार सुबह एक टेंट की दुकान में अचानक आग लग गई. आग की लपटें उठने से कस्बे में धुंए के गुबार देखने को मिले. आग की सूचना पर ग्रामीणों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं ग्रामीणों की ओर से मामले की सूचना दमकल और दीगोद थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सुल्तानपुर, कोटा और गड़ेपान से चार दमकल की मशीनों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर जैसे तैसे (Fire in Tent House in Etawah ) काबू पाया.
आग जब तक काबू में आई, तब तक टेंट हाउस का सामान पूर्ण रूप से जल चुका था. प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है. फिर भी दीगोद थाना पुलिस इस मामले के हर पहलुओं पर जांच कर रही है. बता दें कि दुकान के समीप राजस्थान ग्रामीण बैंक की शाखा भी थी. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू (Fire in Tent House in Etawah ) पा लिया गया, अन्यथा और बड़ा नुकसान भी हो सकता था.