राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा नगर निगम भवन में लगी आग, महत्वपूर्ण फाइलें जली - कोटा नगर निगम

कोटा नगर निगम भवन (Kota Municipal Corporation Building) के राजस्व अनुभाग के कमरे में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि वहां रखी सभी फाइलें जलकर खाक हो गई. हालांकि नगर निगम भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम (Fire fighting system) लगा हुआ है, जो कि फेल हो गया. जिसके बाद तीन दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया.

कोटा नगर निगम भवन में लगी आग, Fire in Kota Municipal Corporation building
कोटा नगर निगम भवन में लगी आग

By

Published : Jul 24, 2021, 1:13 PM IST

कोटा. शहर में नगर निगम मल्टी और कई भवनों में फायर फाइटिंग सिस्टम (Fire fighting system) लगाने के बाद एनओसी (NOC) जारी करता है, लेकिन शनिवार को नगर निगम उत्तर के कमरा नंबर 303 जहां राजस्व अनुवाद चलता है, वहां पर अचानक आग लग गई. इस आग से वहां रखी सभी फाइलें जलकर राख हो गई. वहीं नगर निगम भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम लगा हुआ था, जो उस वक्त फेल हो गया. जिसके बाद तीन दमकल को बुलवाकर आग पर काबू पाया गया.

वहीं जब तक आग बुझती उससे पहले ही वहां रखे सभी रिकॉर्ड और फर्नीचर जलकर खाक हो गया. सूचना मिलते ही नगर निगम के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. नगर निगम के दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि राजस्व अनुभाग में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई, जिस पर आग पर काबू पाया गया. इस आग से वहां रखा सारा रिकॉर्ड जल गया. अब इसकी जांच की जाएगी कि क्या-क्या उसमें जला है और क्या बचा है. उन्होंने बताया कि भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम लगा हुआ है, जो चला नहीं. इसकी भी जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

कोटा नगर निगम भवन में लगी आग

नगर निगम अग्निशमन विभाग के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि तीन दमकल मौके पर बुलाई गई थी, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया. आग शॉर्ट सर्किट से लगी है, इसमें कितना नुकसान हुआ है यह अनुमान अभी नहीं लगाया जा सकता.

छुट्टी होने से नहीं थे कर्मचारी मौजूद: नगर निगम भवन के कोटा उत्तर के राजस्व अनुभाग में जिस समय आग लगी, उस समय आज छुट्टी होने के कारण कमरा बंद था. अंदर से धुआं निकल रहा था. जिसके बाद सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से कमरे का ताला तुड़वाकर अंदर का सीसे तोड़ा, तब जाकर धुंआ बाहर निकला. छुट्टी होने के कारण बड़ा हादसा और जनहानि होने से बच गया.

पढ़ें-सोनिया गांधी का फोकस अब पायलट-गहलोत चैप्टर पर, कैबिनेट विस्तार जुलाई में संभव, KC वेणुगोपाल आज आएंगे जयपुर

नगर निगम भवन में लगा फायर फाइटिंग सिस्टम निकला खराब : जब नगर निगम भवन बनाया गया तो इसमें फायर फाइटिंग सिस्टम लगाया गया था, लेकिन इसका आज तक उपयोग में नहीं दिया गया. वहीं कई पैनल में तो जंग खा चुके हैं और कई पाइप टूट चुके थे. होज पाइप तक वहां पर मौजूद नहीं मिले. होज पाइप का केबल भी खाली पड़ा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details