राजस्थान

rajasthan

कोटा : कबाड़ के गोदाम में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

By

Published : Mar 22, 2021, 5:02 PM IST

कोटा के साजिदेहड़ा में स्तिथ बंजारा कॉलोनी में मौजूद एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. गोदाम में आग लगने से वहां रखा सिलेंडर फट गया. हालांकि इसमे कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं अग्निशमन विभाग की दो दमकलों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, कबाड़ गोदाम में लगी आग, fire in Junk warehouse
कोटा में कबाड़ के गोदाम में लगी आग

कोटा. शहर के किशोरपुरा थाना इलाके के साजिदेहड़ा स्तिथ बंजारा कॉलोनी में सोमवार को एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. आग लगते ही गोदाम में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल गए. जिसके बाद वहां रखा सिलेंडर भी फट गया. सिलेंडर फटने से आग और विकराल हो गई.

कोटा में कबाड़ के गोदाम में लगी आग

घटना के बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद तुरन्त दो दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि इसमें किसी जानमाल की हानि होने की कोई सूचना नहीं मिली है.

पढ़ें-कोटा: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 5 आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

अग्निशमन के सहायक अधिकारी ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगी है. गोदाम में कबाड़ा भरा हुआ था. आग की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. किशोरपुरा थानाधिकारी भी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details