राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के इलेक्ट्रिक पैनल में लगी आग, कर्मचारियों ने समय रहते पाया काबू - fire in new medical college of kota

कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार रात ऑक्सीजन प्लांट में लगे इलेक्ट्रिक पैनल में अचानक आग लग गई. हालांकि कर्मचारियों ने समय रहते आग बुझा दी जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

kota news, कोटा की खबर
कर्मचारियों ने समय रहते पाया काबू

By

Published : May 29, 2021, 12:46 PM IST

कोटा.न्यू मेडिकल कॉलेज में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया और कई मरीजों की जान बच गई. मेडिकल कॉलेज ऑक्सीजन प्लांट के इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई, लेकिन वहां मुस्तैद कर्मचारियों की सूझबूझ से हादसा टल गया.

ऑक्सीजन प्लांट के इलेक्ट्रिक पैनल में लगी आग

कर्मचारियों ने फायर फाइटर की मदद से आग को बुझा दिया. कुछ देर के लिए तो वहां पर हड़कम्प मच गया क्योंकिं वहां से कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई हो रही है.

इलेक्ट्रिक पैनल में लोड बढ़ने से ये हुआ हादसाः

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिलेंडर का ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट लगा हुआ है. जिससे लगातार ऑक्सीजन जनरेटिंग की जा रही है. ऐसे में वहां लगे बिजली के पैनल में अचानक देर रात को आग लग गई.

पढ़ेंःडॉक्टर दंपती की हत्या पर भड़की बीजेपी, बोली- कोरोना से ज्यादा उग्र रूप में सड़कों पर फुटेगा जनता का आक्रोश

आग की लपटें देख कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया. जिस पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने फायर फाइटिंग सिस्टम से आग बुझाई. वहीं, बिजली कर्मचारियों ने बिजली के पैनल में आ रही सप्लाई को तुरंत बंद कर दिया जिससे आगे करंट फैलने का खतरा ना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details