राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: दशहरा मैदान में तांगे और भूसे में लगी आग

कोटा के कंट्रोल रूम के पास दशहरा मैदान में बुधवार शाम को आंधी के दौरान एक तांगे और भूसे में आग लग गई. वहां खड़ा मिनीडोर भी आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया. फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है.

कोटा न्यूज़, Fire in Kota
कोटा के शहरा मैदान में लगी भीषण आग

By

Published : May 7, 2020, 9:58 AM IST

कोटा. जिले में बुधवार शाम को कंट्रोल रूम के पास दशहरा मैदान में एक तांगे और भूसे में जबरदस्त आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते तांगा ओर भूसा जलकर राख हो गया. साथ ही वहां खड़ा मिनीडोर भी आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया.

कोटा के दशहरा मैदान में आग लगने के बाद जुटी भीड़

पढ़ें:Special : नगर निगम क्षेत्र में सब्जी बेचने वालों को मिलेगी लाइसेंसी CAP, क्षेत्र भी किए जाएंगे निर्धारित

बता दें कि इस दौरान तेज आंधी चलने से आग ने विकराल रूप ले लिया था. वहीं, कंट्रोल रूम से तुरन्त अग्निशमन विभाग को सूचना दी सूचना पर दो दमकल की गाड़ी मौके पर भेजी गई. जब तक दमकल आग पर काबू पाती, तब तक तांगा ओर भूसा जलकर राख हो गया. अग्निशमन विभाग के सहायक अधिकारी ने बताया कि मौके पर दो दमकलें भेजी थी, जिन्होंने भूसे ओर तांगे की आग पर काबू पा लिया.

पढ़ें:खाद्य-बीज को लेकर किसानों को ना हो कोई परेशानी, CM गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश

फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है. अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर रहा है. इस घटना में तांगे वाले का पूरा भूसा जल गया. वहीं, तांगे में लगी लकड़ी और अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details