कोटा.शहर के राजीव गांधी नगर के गर्ल्स हॉस्टल में रविवार देर रात अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. गनीमत रही कि, बिल्डिंग के अंदर फायर इक्विपमेंट और एग्जिट सिस्टम मौजूद थे, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.
बता दे, ABC टावर में गर्ल्स और बॉयस के दो अलग-अलग हॉस्टल बने हुए हैं. रविवार देर रात को गर्ल्स हॉस्टल में छठे माले के एक कमरे में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी फैल गई की कमरा जलकर खाक हो गया.