कोटा.एयरपोर्ट के सामने स्थित कलाल सामुदायिक भवन के नजदीक एक फल-सब्जी के ठेले में सोमवार सुबह आग लग गई. यह आग देखते ही देखते भयानक हो गई और पास ही खड़ी बस तक लपटें पहुंचने लगी. जिससे बस भी इसकी चपेट में आ गई है. लग्जरी बस में भी आग भीषण हो गई और जब तक नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग के फायर ब्रिगेड इस पर काबू पाते उससे पहले आधी से ज्यादा बस जलकर खाक हो गई.
पढ़ेंःFuel Prices : मई के अंतिम दिन भी बढ़े रेट, पेट्रोल पर 31 पैसे और डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी
मामले की जानकारी देते हुए नगर निगम के अग्निशमन अनुभाग के सहायक फायर ऑफिसर देवेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि सुबह 5 बजे विज्ञान नगर थाना इलाके में एयरपोर्ट के सामने आग लगने की सूचना उन्हें मिली. जिसके बाद उन्होंने सब्जी मंडी अग्निशमन केंद्र से एक दमकल मौके के लिए रवाना कर दिया. दमकल 5:10 पर मौके पर पहुंच गई. जहां पर ज्यादा आग फल सब्जी के ठेले में लगी थी. जिसको बुझाने में टीम जुट गई.
मौके पर पहुंचे फायरमैन ने देखा कि आग काफी ज्यादा भड़क गई है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायरमैंने ने तुरंत आग के ज्यादा होने की सूचना अग्निशमन के अधिकारियों को दी. उन्होंने एक अन्य गाड़ी सब्जी मंडी और दूसरी श्रीनाथपुरम अग्निशमन केंद्र से मौके के लिए रवाना की. इन तीनों गाड़ियों ने 5:45 बजे तक आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग इतनी बढ़ गई थी कि उसने फल फ्रूट के ठेले को पूरी तरह से जलाकर खाक कर दिया. इसके अलावा बस भी जल गई है.