कोटा.शहर में बीते दो दिनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को एरोड्रम सर्कल स्थित नई धानमंडी में रखी गुमटियों में आग लग गई. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने इसकी जानकाकरी अग्निशमन विभाग को दी.
सूचना मिलने पर विभाग की टीम चार गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. अग्निशमन विभाग के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि नई धानमंडी में कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गुमटियों में आग लगी हुई है. इस पर तुरन्त मौके पर सब्जी मंडी फायर स्टेशन से एक गाड़ी को रवाना किया.