राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा की धानमंडी में रखी गुमटियों में लगी आग, कोई जनहानि नहीं - एरोड्राम सर्कल

कोटा के एरोड्रम स्थित नई धानमंडी में रखी गुमटियों में आग लग गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर तुरन्त नगर निगम के अग्निशमन विभाग से गाड़िया मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

कोटा की खबर, fire in an area in kota
आग बुझाते दमकल के कर्मचारी

By

Published : Apr 7, 2020, 8:23 PM IST

कोटा.शहर में बीते दो दिनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को एरोड्रम सर्कल स्थित नई धानमंडी में रखी गुमटियों में आग लग गई. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने इसकी जानकाकरी अग्निशमन विभाग को दी.

कोटा: धानमंडी में रखी गुमटियों में लगी आग

सूचना मिलने पर विभाग की टीम चार गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. अग्निशमन विभाग के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि नई धानमंडी में कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गुमटियों में आग लगी हुई है. इस पर तुरन्त मौके पर सब्जी मंडी फायर स्टेशन से एक गाड़ी को रवाना किया.

पढ़ें:World Health Day: लॉकडाउन के दौरान डिप्रेशन का शिकार होने से कैसे बचें... एक्सपर्ट से जानिए...

जिसके बाद आग ज्यादा होने से दो गाड़िया ओर भेजी गई. जिन्होंने करीब तीन घंटे कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि गुमटियों में रखा वेल्डिंग सिलेंडर, रसोई गैस सिलेंडर आदि रखे थे, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details