कोटा. प्रदेश में गर्मी का असर काफी तेज होता जा रहा है. ऐसे में आग लगने की घटनाएं भी काफी बढ़ने लगी हैं. कोटा शहर के डीसीएम रोड स्थित बंद पड़ी एक फैक्ट्री के परिसर में स्क्रैप और घास में आग लग गई. आग हवा के साथ पूरे परिसर में फैलती गई. जिस पर नगर निगम की दो दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया. आग काफी तेज होने पर एक दमकल को और बुलवाया. 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
अग्निशमन के सहायक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि डीसीएम रोड स्थित बंद पड़ी गोपाल मिल के परिसर में फैले स्क्रैप में आग लगी हुई है. स्क्रैप में लगी आग से वहां उग्र ही झाड़ियों ने भी आग पकड़ ली है. जिससे आग पूरे परिसर में फैलती जा रही थी. सूचना पर तुरंत श्रीनाथपुरम और सब्जी मंडी फायर स्टेशन से एक के गाड़ी को रवाना किया.
पढ़ें- प्रतापगढ़: वनखंड पारसोला के दातला मगरे में लगी भीषण आग