कोटा.एयरपोर्ट परिसर में शनिवार को सूखी घास में अचानक आग (fire at kota airport campus) लग गई है. देखते ही देखते आग ने एयरपोर्ट परिसर में 100 हेक्टेयर की जमीन को अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना पर पहुंची 14 दमकल वाहन (14 fire brigade vehicle extinguish the fire) की सहायता से 6 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. दमकल वाहनों ने 5 फेरे लगाए और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल हुए. आग लगने से परिसर में काफी अफरातफरी का माहौल रहा.
एयरपोर्ट परिसर में आग लगना सामान्य बात है. यहां पर बड़ी-बड़ी घास बारिश के सीजन में पनप जाती हैं. ये करीब यह 5 से 7 फीट तक बड़ी हो जाती है. गर्मी के सीजन में घास सूख जाती हैं और इनमें हल्की-फुल्की चिंगारी से भी भयंकर आग पकड़ लेती है. लेकिन शनिवार को हादसा ज्यादा बढ़ गया और पूरे एयरपोर्ट परिसर को ही आग ने अपनी चपेट में ले लिया. यह आग एयरपोर्ट परिसर के 150 हेक्टेयर में करीब 100 हेक्टेयर तक के क्षेत्र में फैल गई.