कोटा.जिले से गुजर रही चंबल नदी में बीते दिनों गोठड़ा कला के नजदीक एक नाव पलट जाने से 13 लोगों के कारण मौत हो गई है. इस मामले में राजस्थान सरकार ने दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता परिजनों को देने की घोषणा की थी. जिसमें से एक-एक लाख रुपये के चेक परिजनों को दिए भी जा चुके हैं.
अब इस संबंध में कोटा बूंदी सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला लगातार प्रयास कर रहे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री सहायता कोष से भी राशि दिलाने की सिफारिश की थी. ऐसे में प्रधानमंत्री सहायता कोष से भी राशि जारी हो गई है. मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता मिलेगी. लोकसभा स्पीकर के ऑफिस से इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी दे दी गई है.
इस जानकारी में बताया है कि लोकसभा स्पीकर बिरला के निर्देश पर ही उनके सचिवालय ने जिला प्रशासन से मृतकों की सूची प्राप्त कर अनुशंसा के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय प्रेषित की थी. वहां से सोमवार को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने के आदेश जारी हो गए हैं.
पढ़ें-नई टीम की घोषणा से पहले जयपुर शहर भाजपा इकाई को मिला कार्यालय
इसके पहले हादसे के दिन की लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा जिला प्रशासन से तत्काल राहत के लिए बात की थी. वहीं हादसे के मृतकों के परिजनों से भी फोन पर वार्ता की थी. स्पीकर बिरला ने कहा था कि लोकसभा का सत्र चलने के चलते ही वे कोटा नहीं आ पा रहे हैं. जैसे ही सदन का सत्र खत्म होगा, वे कोटा आकर उनसे मिलेंगे.