राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाड़ौती में बाढ़ से तबाही का राज्यपाल ने लिया जायजा, प्रत्येक प्रभावित को 3800 रुपए की आर्थिक सहायता - 3800 रुपए की आर्थिक सहायता

राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि हाड़ौती के 414 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जिनमें 22 हजार मकानों को नुकसान हुआ है. साथ ही 90 बाढ़ प्रभावित आश्रय स्थल बनाए गए हैं. जहां पर 13 हजार लोगों को रखा गया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी, सिविल डिफेंस, नगर निगम की रेस्क्यू टीम और आरएसी ने 20 हजार लोगों को बाढ़ प्रभावित एरिया में से रेस्क्यू कर निकाला है.

राज्यपाल कलराज मिश्र, Governor kalraj mishra

By

Published : Sep 21, 2019, 6:42 PM IST

कोटा.हाड़ौती में बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज एरियल सर्वे किया है. इसके बाद कोटा एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान कलराज मिश्र ने कहा कि वे राज्य सरकार के आपदा राहत कार्यों से संतुष्ट हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि फंड की किसी तरह की कोई कमी नहीं है. आपदा राहत के लिए 72 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. वहीं राज्यपाल रिलीफ फंड से भी 50 लाख रुपए राहत में दिए गए हैं. जिसमें से 40 लाख रुपए हाड़ौती के बाढ़ प्रभावित चारों जिलों का कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ को दिए गए है.

पढ़ेंःस्पेशल रिपोर्टः भामाशाह हो या आयुष्मान योजना...गरीब का मरना तो तब भी था...अब भी है

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को 3800 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा राहत का का कार्य ठीक चला है. अब आगे बीमारियां फैलने का अंदेशा है. जिसका पूर्व प्रबंधन आवश्यक है. ऐसे में प्रशासन उसकी तैयारियों में जुटा है.

हाड़ौती में बाढ़ से हुई तबाही का राज्यपाल ने किया एरियल सर्वे

राज्यपाल कलराज मिश्र ने बताया कि हाड़ौती के 414 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जिनमें 22 हजार मकानों को नुकसान हुआ है. साथ ही 90 बाढ़ प्रभावित आश्रय स्थल बनाए गए हैं. जहां पर 13 हजार लोगों को रखा गया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी, सिविल डिफेंस, नगर निगम की रेस्क्यू टीम और आरएसी ने 20 हजार लोगों को बाढ़ प्रभावित एरिया में से रेस्क्यू कर निकाला है.

पढ़ेंःगांव-ढ़ाणी री खबरां...राजस्थानी में जानिए अपने क्षेत्र का हाल

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा के समय सहयोग मिलने से आपदा राहत कार्यों की निरंतरता बनी रहती है. ऐसे में लोगों का सहयोग मिल रहा है और यह सहयोग और आगे बढ़ना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details