राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेईई मेन 2021: फरवरी अटेम्प्ट की फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी, 4 प्रश्नों पर बोनस अंक - कोटा न्यूज

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 फरवरी अटेम्प्ट की फाइनल उत्तर तालिकाओं के अनुसार सभी 6 शिफ्टों में कुल 4 प्रश्नों को बोनस घोषित किए गए हैं. जिनमें चार प्रश्नों में से दो प्रश्न फिजिक्स और दो प्रश्न मैथमेटिक्स में बोनस घोषित किए गए. उत्तर तालिका में इन्हें डी द्वारा प्रदर्शित किया गया है.

jee main 2021,  jee main 2021 answer key
फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी

By

Published : Mar 8, 2021, 12:17 AM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन फरवरी अटेम्प्ट की फाइनल उत्तर तालिका जारी कर दी. रविवार देर रात जारी हुई इस उत्तर तालिका को लेकर कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन 2021 फरवरी अटेम्प्ट के बीटेक और बीई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 24 से 26 फरवरी तक 2 शिफ्ट में परीक्षाएं आयोजित हुई थी. इसमें 13 विभिन्न भाषाओं में आयोजित की गई थी.

पढ़ें:वसुंधरा की देव दर्शन यात्रा में जुटे कई विधायकों को कटारिया ने किया फोन...दिये ये निर्देश

देव शर्मा ने बताया कि जारी की गई फाइनल उत्तर तालिकाओं के अनुसार सभी 6 शिफ्टों में कुल 4 प्रश्नों को बोनस घोषित किए गए हैं. जिनमें चार प्रश्नों में से दो प्रश्न फिजिक्स और दो प्रश्न मैथमेटिक्स में बोनस घोषित किए गए. उत्तर तालिका में इन्हें डी द्वारा प्रदर्शित किया गया है. जबकि फरवरी अटेम्प्ट में केमिस्ट्री विषय में कोई प्रश्न बोनस घोषित नहीं किया गया है.

शर्मा ने बताया कि 24 फरवरी व 25 फरवरी की सुबह की शिफ्ट और 26 फरवरी की शाम की पारी में कोई प्रश्न बोनस घोषित नहीं किया गया. जबकि 24 फरवरी की शाम की शिफ्ट में गणित के 2 प्रश्न बोनस घोषित किए गए. 25 फरवरी को ही शाम की और 26 फरवरी को सुबह की पारी में फिजिक्स के एक-एक प्रश्न बोनस घोषित किए गए. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी फरवरी अटेंड का परिणाम अब जल्द ही घोषित कर देगी क्योंकि उन्होंने उत्तर तालिका में जारी कर दी है.

बता दें कि जेईई मेन 2021 जो कि फरवरी माह में 23 से 26 फरवरी के मध्य देश-विदेश के 331 शहरों में संपन्न हो चुकी है. फरवरी परीक्षा के लिए कुल 6 लाख 61 हजार 776 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए. जिनमें बीई व बीटेक के 6 लाख 52 हजार 627 और बीआर्क व बीप्लानिंग के लिए 63 हजार 65 स्टूडेंट्स शामिल थे. इन स्टूडेंट्स में से लगभग 6 लाख 19 हजार 995 बीई व बीटेक की परीक्षा में शामिल हुए. जबकि बीआर्क व बीप्लानिंग के लिए लगभग 51 हजार 208 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे. 6 शिफ्टों में हुई बीई-बीटेक परीक्षा में प्रत्येक शिफ्ट में करीब 1 लाख 3 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. इन सभी स्टूडेंट्स को भी अब रिजल्ट का इंतजार है, ताकि 1 मार्च के अलावा, अप्रैल और मई अटेम्प्ट की भी तैयारी जारी रख सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details