राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संपत्ति विवाद को लेकर सड़क पर हुई लाठी भाटा जंग, वायरल हुआ वीडियो - Kota Viral Video

कोटा जिले के बोरखेड़ा थाना इलाके में नया नोहरा में बुधवार को लाठी भाटा जंग का मामला सामने आया. इसमें संपत्ति के विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है, जिसमें कुछ कारों में भी तोड़फोड़ की गई है. वायरल वीडियो में मुख्य बारां रोड पर भी लड़ाई झगड़े करते हुए लोग नजर आ रहे हैं, जिसके चलते यातायात जाम जैसी स्थिति हो गई.

संपत्ति विवाद को लेकर सड़क पर हुई लाठी भाटा जंग
संपत्ति विवाद को लेकर सड़क पर हुई लाठी भाटा जंग

By

Published : Sep 21, 2022, 9:30 PM IST

कोटा. बोरखेड़ा थाना इलाके में नया नोहरा में लाठी भाटा जंग (Fight Between Two Groups in Kota) हुआ है. इसमें संपत्ति के विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है, जिसमें कुछ कारों में भी तोड़फोड़ की गई है. इस लड़ाई-झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस मामले में बोरखेड़ा थानाधिकारी बाबूलाल रैगर का कहना है कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसमें क्रॉस केस दर्ज कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग नया नोहरा स्थित एक दुकान से कुछ सामान फेंक रहे हैं. आपस में एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे हैं और डंडे से हमला भी (Two Group Clashed with Sticks and Stones) कर रहे हैं, जिसमें महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई है.

संपत्ति विवाद को लेकर सड़क पर हुई लाठी भाटा जंग...

बोरखेड़ा थाने के एएसआई बृजलाल ने बताया कि इस मामले में फरियादी सूरजमल रामस्वरूप और बलराम ने रिपोर्ट दी है कि उनकी जमीन का विवाद चचेरे भाई से चल रहा है. जिस पर न्यायालय का भी स्टे है. इसके बावजूद चचेरे भाई ने कुछ लोगों को जमीन बेची है. जिसमें दलाल अर्जुन सिंह है. बुधवार को अर्जुन सिंह के साथ सत्तार भाई व अब्दुल वहीद मुल्तानी और 40-50 लोग हमारे घर के पास पहुंचे थे. जहां पर हमारे साथ मारपीट की और दुकान के सामान भी नीचे फेंक दिए हैं.

इसमें घर में घुसकर महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई है, जिसमें लाठी-डंडों और पत्थरों से मारपीट की है. जबकि दूसरी (Crime in Kota) तरफ श्याम बाई, चेतन व रामनाथी ने सूरजमल, रामस्वरूप और बलराम के साथ अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया है कि खेत पर फरीद ठेकेदार काम कर रहा था. जिसके साथ इन लोगों ने मारपीट की है. बीच बचाव करने पर अन्य लोगों ने भी हमारे पर हमला किया है.

पढ़ें :जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी भाटा जंग, जमकर किया पथराव

मंगलवार को खेत में हुआ था झगड़ा, पहले भी झगड़ चुके : पुलिस का कहना है कि इन लोगों के बीच में मंगलवार को भी झगड़ा हुआ था, जिसमें यह लोग खेत पर ही लड़ाई कर रहे थे. जहां भी पुलिस ने जाकर लोगों को समझाया था. इस दौरान एक ठेकेदार फरीद की गाड़ी को पूरी तरह से तोड़ दिया था, जिसे भी पुलिस ने थाने में खड़ा किया है. आज झगड़ा नया नोहरा में हुआ है. इसके पहले भी कई बार इनके बीच में विवाद हो चुका है, जिसको लेकर पुलिस ने पहले भी इन्हें पाबंद किया है. पुलिस का कहना है कि यह जमीन कोरल पार्क के नजदीक हाईवे से लगती हुई है. ऐसे में करोड़ों की कीमत होने के चलते आपस में झगड़ा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details