कोटा. बोरखेड़ा थाना इलाके में नया नोहरा में लाठी भाटा जंग (Fight Between Two Groups in Kota) हुआ है. इसमें संपत्ति के विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है, जिसमें कुछ कारों में भी तोड़फोड़ की गई है. इस लड़ाई-झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस मामले में बोरखेड़ा थानाधिकारी बाबूलाल रैगर का कहना है कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसमें क्रॉस केस दर्ज कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग नया नोहरा स्थित एक दुकान से कुछ सामान फेंक रहे हैं. आपस में एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे हैं और डंडे से हमला भी (Two Group Clashed with Sticks and Stones) कर रहे हैं, जिसमें महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई है.
बोरखेड़ा थाने के एएसआई बृजलाल ने बताया कि इस मामले में फरियादी सूरजमल रामस्वरूप और बलराम ने रिपोर्ट दी है कि उनकी जमीन का विवाद चचेरे भाई से चल रहा है. जिस पर न्यायालय का भी स्टे है. इसके बावजूद चचेरे भाई ने कुछ लोगों को जमीन बेची है. जिसमें दलाल अर्जुन सिंह है. बुधवार को अर्जुन सिंह के साथ सत्तार भाई व अब्दुल वहीद मुल्तानी और 40-50 लोग हमारे घर के पास पहुंचे थे. जहां पर हमारे साथ मारपीट की और दुकान के सामान भी नीचे फेंक दिए हैं.