कोटा.शहर के बीचो-बीच स्थित एयरपोर्ट पर सोमवार देर रात अचानक आग लग गई. यह आग एयरपोर्ट परिसर में उगी हुई घास में लगी थी, जो देखते ही देखते विकराल रूप लेने लगी. आग इतनी भयंकर हो गई थी कि कई किलोमीटर दूर से ही देखी जा सकती थी, जो काफी ऊंची उठ रही थी. तीन दमकल की गाड़ियां करीब ढाई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, आग किन कारणों से लगी यह सामने नहीं आ पाया है. आग किसी व्यक्ति ने आग लगाई है या स्पार्किंग या अन्य घटना के चलते की आगजनी हुई है.
नगर निगम में सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया, सोमवार देर रात अचानक एयरपोर्ट परिसर में उगी हुई झाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली, जिस की लपटें दूर से देखी जा सकती थी. यह आग परिसर में करीब 500 मीटर लंबाई तक फैल गई थी, जो दूर से ही देखी जा सकती थी. यह आग ज्यादा से ज्यादा फैलती जा रही थी, क्योंकि परिसर में हुई हुई घास पूरी तरह से सूख गई थी और उन्होंने झाड़ियों का रूप ले लिया था. आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थी.
यह भी पढ़ें:झालावाड़: मनोहरथाना में 3 मकानों में लगी भीषण आग, तीन लोग झुलसे