कोटा.जिले में ममता को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है. ट्रेन की बोगी में टॉयलेट के डस्टबिन में परिजन भ्रूण को फेंक गए. घटना की जानकारी ट्रेन की सफाई के दौरान मिली जब स्वीपर ने डस्टबिन को देखा. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. भ्रूण करीब साढ़े 5 महीने का है.
जानकारी के अनुसार मामला जनशताब्दी एक्सप्रेस का है, जो मंगलवार रात कोटा पहुंची थी. उसके बाद देर रात को वाशिंग लाइन में उसकी सफाई हो रही थी. इस दौरान एक कोच में टॉयलेट की सफाई करने पहुंचे स्वीपर लखन ने डस्टबिन में भ्रूण को देखा. इसकी सूचना उसने तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को दी. उन्होंने रात दो बजे पुलिस को मौके पर बुलाया, तब जीआरपी थाने में ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल कुंवरपाल मौके पर पहुंचे. इसके बाद भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल में रखवा दिया. जहां पर उसका पोस्टमार्टम करवाकर दफना दिया गया है.