कोटा.नयापुरा थाना इलाके के आकाशवाणी कॉलोनी में तीन बदमाशों ने एक महिला की चेन तोड़ ली और फरार हो गए. पास लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बदमाश ने चेन तोड़ ली और बाइक सवार दो अन्य बदमाश उसकी सहायता के लिए तैयार थे. वहीं महिला और पास से गुजर रहे एक बुजुर्ग ने चेन स्नैचरों का पीछा भी किया. लेकिन, वे तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर रफूचक्कर हो गए.
कोटा : चैन स्नैचिंग का शिकार हुई महिला...घटना सीसीटीवी में कैद - सीसीटीवी
कोटा के नयापुरा थाना इलाके में स्थित आकाशवाणी कॉलोनी में घात लगाए बैठे बदमाशों ने दिन दहाड़े एक महिला की चेन तोड़ ली. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें साफ दिख रहा है कि बदमाश महिला की चेन तोड़ कर भाग रहा है. और महिला उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
मामले के अनुसार पीड़ित महिला अल्का विजय अपने किसी घरेलू काम से बाहर निकली थी. वह कॉलोनी की मेन रोड पर आई, जहां सुनसान सड़क पर पहले से तीन बदमाश घात लगाकर घूम रहे थे. महिला वहां पहुंची ही थी कि सामने से एक युवक दौड़ता हुआ आया और झपट्टा मारकर उसकी चेन लूट कर ले गया. पीड़ित महिला की शिकायत पर नयापुरा थाना पुलिस ने अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पड़ताल में जुट गई है.