सांगोद (कोटा).तेलंगाना के हैदराबाद में महिला के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में मंगलवार को सांगोद में निजी विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों पर रैली निकाली गई. इस दौरान बालिकाओं ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया. छात्राओं ने कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि समाज के लिए यह उदाहरण बन सके.
हैदराबाद और टोंक में हुई वारदात से आहत स्कूली छात्राओं ने निकाला पैदल मार्च - Alwar news
कोटा के सांगोद में हैदराबाद में हुई घटना के खिलाफ मंगलवार को स्कूली छात्राओं ने रैली निकाली. साथ ही छात्राओं ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन भी दिया.
आरोपियों को फांसी देने की मांग
अलवर के बानसूर में हैदराबाद और टोंक में हुई दुष्कर्म कर हत्या की घटनाओं को लेकर मंगलवार को निजी शिक्षण संघ विद्यालयों और महाविद्यालयों की छात्राओं ने न्यायालय परिसर के सामने आरोपियों को फांसी देने की मांग की. इस मौके पर बानसूर अभिभाषक संघ के सदस्यों ने बालिकाओं को ऐसे दुष्कर्म के आरोपियों को उनकी तरफ से पैरवी नहीं करने का आश्वासन दिया. इसके पश्चात दुष्कर्म की घटनाओं में मौत के घाट उतारे गई हैदराबाद और टोंक की बेटी के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया.