इटावा (कोटा).जिले के इटावा इलाके में पैंथर और दो शावकों का मूवमेंट (Panther Movement in Kota) देखा जा रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. यह पैंथर बीते 1 सप्ताह से इस इलाके में विचरण कर रहे हैं. जिसमें मादा पैंथर और उसके साथ दो शावक नजर आ रहे हैं.
कैमरे में कैद हुए : ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने कैमरा ट्रैप (Forest Department Installed Camera Trap) लगाया था जिसमें मादा पैंथर और दो शावकों का फोटो केद हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर शोभागपुरा गांव के आसपास सरसों के खेत में ही है. जहां पर फसल को तहस-नहस कर दिया है. किसी अन्य जानवर के शिकार करने की भी वहां पर आशंका है. वहीं इससे पूरा इलाका दहशत में है. ग्रामीण अपने खेतों पर भी इस कारण नहीं जा पा रहे हैं.