राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Female Panther With 2 Cubs: 2 शावकों के साथ इटावा में नजर आई मादा पैंथर, दहशत में ग्रामीण - Wildlife news of rajasthan

कोटा जिले के इटावा में पैंथर का आतंक (Panther Movement in Kota Rajasthan) देखने को मिल रहा है. दरअसल, पिछले 1 सप्ताह से क्षेत्र में पेंथर और उसके 2 शावक (Panther Founds With 2 Cubs) देखे जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Female Panther With 2 Cubs
Female Panther With 2 Cubs

By

Published : Dec 27, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Dec 27, 2021, 12:41 PM IST

इटावा (कोटा).जिले के इटावा इलाके में पैंथर और दो शावकों का मूवमेंट (Panther Movement in Kota) देखा जा रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. यह पैंथर बीते 1 सप्ताह से इस इलाके में विचरण कर रहे हैं. जिसमें मादा पैंथर और उसके साथ दो शावक नजर आ रहे हैं.

Female Panther With 2 Cubs

कैमरे में कैद हुए : ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने कैमरा ट्रैप (Forest Department Installed Camera Trap) लगाया था जिसमें मादा पैंथर और दो शावकों का फोटो केद हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर शोभागपुरा गांव के आसपास सरसों के खेत में ही है. जहां पर फसल को तहस-नहस कर दिया है. किसी अन्य जानवर के शिकार करने की भी वहां पर आशंका है. वहीं इससे पूरा इलाका दहशत में है. ग्रामीण अपने खेतों पर भी इस कारण नहीं जा पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - Panther terror in Barmer: पैंथर ने युवक पर किया हमला, वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

1 सप्ताह से क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं पैंथर :ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त पेंथर व शावकों को पकड़ने की अपील की है. शोभागपुरा के देवीशंकर धाकड़ ने बताया कि आज सोमवार सुबह मेरा पुत्र और 2 अन्य साथी मॉर्निंग वॉक पर गए थे. तो गांव के समीप ही उक्त पेंथर और 2 शावक नजर आए. जिसके बाद यह घबरा गए और भागकर अपनी जान बचाई. गौरतलब है कि उक्त पेंथर और उसके 2 शावक पिछले 1 सप्ताह से क्षेत्र में विचरण कर रहे है. 23 दिसंबर को इन्हें गोपालपुरा गांव के पास देखा गया था और अब यह इटावा के समीप शोभागपुरा गांव के पास नजर आए हैं.

Last Updated : Dec 27, 2021, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details