राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सफाईकर्मियों का ने किया काम का बहिष्कार, महिला सफाईकर्मी से बदसलूकी का विरोध - कोटा सफाईकर्मी से बदसलूकी

कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला सफाईकर्मी को ठेकेदार द्वारा अपशब्द बोलने पर सफाई कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार किया. जिससे अस्पताल में सफाई व्यवस्था चरमरा गई.

कोटा न्यूज, rajasthan news, new medical college kota
अस्पताल में महिला सफाईकर्मी से बदसलूकी

By

Published : Feb 19, 2020, 9:25 PM IST

कोटा. शहर के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सफाई कर्मियों ने बुधवार कार्य का बहिष्कार कर दिया. कर्मचारियो ने आरोप लगाया है, कि ठेकेदार द्वारा महिला सफाई कर्मियों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. जिसके विरोध के चलते सफाई कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया.

अस्पताल में महिला सफाईकर्मी से बदसलूकी

इस मामले में सफाई कर्मी कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. आरपी मीणा के पास भी पहुंचे. कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. आरपी मीणा ने बताया कि सफाई कर्मियों ने उनको ठेकेदार के खिला अपशब्द बोलने की शिकायत दी है, जिस पर दोनों पक्षों की बात कर मामले का पता लगाया जाएगा.

पढ़ेंःकोटा में 2 दिवसीय उद्यम समागम, विभिन्न उद्योगों पर आधारित स्टॉल्स का प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि, इसमें जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि, अस्पताल में इस तरह की पुनरावृति को प्रशासन द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि ठेकेदार इस तरह की बार-बार पुनरावती करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details