राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में रिश्तो को शर्मसार कर देने का मामला, पांच साल से नाबालिग से सौतेला पिता ही कर रहा था दुष्कर्म - rajasthan latest update

कोटा शहर में बाप-बेटी के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. आरकेपुरम थाने पर नाबालिग ने मां के साथ पहुंचकर अपने सौतेले पिता के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाकर, बाल कल्याण समिति ने अस्थाई रूप से शेल्टर होम में भेज दिया है (father raping minor daughter). पिता के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

father raping minor daughter
कोटा में रिश्तो को शर्मसार कर देने का मामला

By

Published : Mar 11, 2022, 4:00 PM IST

कोटा.कोटा शहर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक सौतेला पिता पिछले 5 साल से (father raping minor daughter) नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर रहा था. पीड़िता और उसकी मां ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ आरकेपुरम थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस संबंध में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सौतेले पिता को हिरासत में ले लिया है. वहीं नाबालिग का मेडिकल मुआयना कराने के बाद उसे बालक कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे अस्थाई आश्रय स्थल में भेज दिया गया है. बाल कल्याण समिति के सदस्य विमल चंद जैन ने बताया कि नाबालिग को आरकेपुरम थाना पुलिस लेकर आई थी. नाबालिग ने सहमते हुए बताया कि उसका पिता शराब पीकर उसके साथ में गलत काम करते था. जब वह इसकी शिकायत अपनी मां से करती थी, तब मां इसका विरोध करती थी. इस पर पिता मां के साथ मारपीट करता था. यही सिलसिला पिछले 5 साल से चल रहा है.

पांच साल से नाबालिग से पिता ही कर रहा था दुष्कर्म

पढ़ें-युवती से रेप का प्रयास, राजीनामे का दबाव बनाया तो पीड़िता ने की आत्महत्या...आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

नाबालिग ने बताया कि 9 मार्च को भी पिता ने शराब के नशे में दुष्कर्म का प्रयास किया था. इस दौरान बालिका ने विरोध किया और मां को इस बारे में बताया. इसके बाद पिता ने मां के साथ काफी मारपीट की. इतने सालों बाद उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. आरकेपुरम थाना अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही नाबालिग का मेडिकल करवाकर उसे बाल कल्याण समिति ने अस्थाई आश्रय स्थल भेज दिया है. नाबालिग के 164 के बयान कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details