कोटा. बाल कल्याण समिति के सदस्य विमल चंद जैन ने बताया कि 11 वर्षीय बालिका नयापुरा इलाके के नेहरू गार्डन में बैठी हुई थी. इस सम्बंध में डीसीपीयू की आउटेज वर्कर संजय मेहरा को जानकारी मिली. उन्होंने इस पर चाइल्डलाइन के निदेशक यज्ञदत्त हाडा ने कोऑर्डिनेटर रेखा शाक्यवाल को बालिका के रेस्क्यू के लिए भेजा. बालिका को बाल कल्याण समिति के सदस्य आबिद हुसैन अब्बासी के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने बालिका गृह में स्थाई आश्रय दिलाया. जहां पर काउंसलिंग के दौरान बालिका काफी डरी और सहमी हुई थी.
उसने बताया कि मेरे पिता शराब के नशे में मेरे साथ मारपीट करते हैं और गंदा काम भी करते हैं. इस संबंध में बाल कल्याण समिति की नियमित बैठक भी सोमवार को ही थी. ऐसे में अध्यक्ष कनीज फातिमा, सदस्य मधुबाला शर्मा, अरुण भार्गव, आबिद हुसैन अब्बासी और विमल चंद जैन ने एक रिपोर्ट तैयार करवाई.