राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: पारिवारिक कलह के चलते बाप और बेटी ने लगाई फांसी, एक की मौत

कोटा के मकबरा थाना क्षेत्र स्थित घंटाघर में गुरुवार दोपहर पिता-पुत्री ने पारिवारिक कलह के चलते घर में ही फांसी का फंदा लगा लिया. आनन-फानन में परिजनों ने एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया और बेटी की हालत गंभीर होने पर उसका उपचार अस्पताल में जारी है.

कोटा की खबर  मकबरा थाना एरिया  फांसी का फंदा  बाप बेटी ने लगाई फांसी  पारिवारिक कलह  कोटा में घंटाघर  kota news  clock tower in kota  family feud  tomb police station area  neck noose  father daughter hanged  etv bharat news
पिता-पुत्री ने लगाई फांसी

By

Published : Aug 27, 2020, 11:02 PM IST

कोटा.मकबरा थाना क्षेत्र के अमर कॉलोनी घंटाघर निवासी 50 साल के इज्जत हुसैन और उसकी बेटी 25 साल की करिश्मा ने दोपहर को घर पर पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगा ली. किराएदार को घटना की जानकारी लगी तो उसने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर दोनों पिता-पुत्री को फंदे से नीचे उतारा और उन्हें उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी डॉक्टर ने इज्जत हुसैन को मृत घोषित कर दिया.

पिता-पुत्री ने लगाई फांसी

वहीं बेटी की हालत गंभीर होने पर उसको इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया. परिजनों ने बताया कि बेटी को पति द्वारा छोड़े जाने के बाद से ही वह पिता के घर में रह रही थी, जिसके चलते वह मानसिक बीमारी से पीड़ित थी.

परिवार में आए दिन के कलह के चलते कुछ दिनों पहले इज्जत हुसैन को लकवा हो गया था. सुबह पिता-पुत्री में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों ने ही कमरे की कुंडी लगाकर अंदर फांसी लगा ली.

यह भी पढ़ेंःनिलंबित बिजली कर्मचारी का पंखे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मकबरा थाना पुलिस को लगने पर उन्होंने मृतक व्यक्ति के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. जहां से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details