राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: गणतंत्र दिवस पर किसानों ने निकाली किसान ट्रैक्टर परेड... - Republic Day in kota

कोटा में भी गणतंत्र दिवस पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से किसान ट्रैक्टर परेड निकाली गई. यह परेड कलेक्ट्रेट से शुरू हुई, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुरानी धानमंडी स्थित गांधी चौक पहुंची. वहां किसानों ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वापस कलेक्ट्रेट पहंचकर रैली का समापन किया।.

Peaceful tractor parade of farmers in Kota, कोटा में किसानों की शांतिपपूर्ण ट्रैक्टर परेड
कोटा में किसानों की शांतिपपूर्ण ट्रैक्टर परेड

By

Published : Jan 26, 2021, 2:11 PM IST

कोटा. केंद्र सरकार की ओर पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में कोटा में भी मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकाली. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति कोटा संभाग और सर्वोदय मंडल की ओर से निकाली गई. किसान तिरंगा ट्रैक्टर रैली कलेक्ट्री चौराहे से रवाना होकर नयापुरा चौराहा, किशोरसागर तालाब की पाल से पुरानी धानमंडी स्थित गांधी चौक पहुंची.

कोटा में किसानों की शांतिपपूर्ण ट्रैक्टर परेड

वहां किसानो ने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रैली पुनः रैली रवाना होकर नयापुरा से कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां रैली का समापन किया गया. इस अवसर पर किसान नेता नंदलाल धाकड़ नंदकिशोर, राकेश गालव, लालचंद सुमन, कुशल पाल सिंह गिरधरपुरा, बूंदी जिला सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष अशोक जैन खादी समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल थे.

इस रैली में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टरों के साथ शामिल हुए और जहां-जहां होकर यह किसान तिरंगा ट्रैक्टर की रैली निकली. इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा भी की. कोटा में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले 14 दिसंबर से लगातार तीन कृषि कानून केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. आज यह किसान तिरंगा ट्रैक्टर रैली कलेक्ट्रेट के बाहर से शुरू हुई और वापस शहर का भ्रमण करके धरना स्थल पर आकर समाप्त हुई.

पढ़ें-नागौर में दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात...दरिंदों ने क्रूरता की हदें की पार, डर के कारण 5 दिन चुप रही महिला

रैली को आगे पीछे से पुलिस के वाहनों ने एस्कॉर्ट कर रखा था और पुलिस इस किसान तिरंगा ट्रैक्टर रैली के साथ चली. किसानों में शांतिपूर्ण तरीके से किसान तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकालकर केंद्र सरकार के सामने तीन कृषि कानूनों के विरोध में अपना विरोध दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details