कोटा.प्रदेश व्यापी भारतीय किसान संघ का अनाज, फल-सब्जी मंडी बंद का आह्वान का असर कोटा जिले में भी देखने को मिल रहा है. जिले की तमाम कृषि उपज मंडी शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के आह्वान पर बंद रही. मंडियों में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. मंडियों में किसी भी तरह का खरीद-फरोख्त का कारोबार नहीं हुआ.
कोटा जिला मुख्यालय पर एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी भामाशाह भी बंद रही. मंडी का गेट बंद करके भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और राज्य सरकार को ग्राम से संग्राम की चेतावनी दी.
किसान संघ के जिला अध्यक्ष विराज चौधरी ने भारतीय किसान संघ की ओर से कहा कि आज प्रदेश भर की मंडियां किसान संघ ने पूर्णता बंद करवाई है. किसान संघ मंडियों को बंद करवाने में सफल रहा है. जिलाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि पिछले 15 दिनों से भारतीय किसान संघ सरकार से मांग करता हुआ आया है कि साल 2019 में अतिवृष्टि के दौरान जिन किसानों का फसल खराबा हुआ था, उन्हें अब तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल के नुकसान का क्लेम नहीं मिला है और इस बात से तमाम किसान वर्ग राज्य सरकार से नाराज है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि मात्र 40 फीसदी किसानों को सरकार ने मुआवजा राशि लौटाई है जो भी पर्याप्त नहीं है. 60 फीसदी किसानों को अब तक खराबे का मुआवजा नहीं मिला है.