कोटा.एशिया की सबसे बड़ी कोटा जिले की भामाशाह मंडी में इन दिनों गेहूं की बंपर आवक हो रही है. रोजाना 60 से 75 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हो रही है. मंडी में लगे सरकारी कांटे खाली पड़े हुए हैं. गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल है. लेकिन किसानों को गिरदावरी नहीं मिलने के चलते सस्ते दामों में अपना गेहूं बेचना पड़ रहा है. किसानों को प्रति क्विंटल लगभग 250 से 300 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
किसानों ने कहा कि पटवारियों की हड़ताल के चलते नई गिरदावरी बनी नहीं है और सरकारी कांटों पर एमएसपी पर फसल बेचने के लिए गिरदावरी जरूरी होती है. ऐसे में उनको समर्थन मूल्य से कम पैसों में गेहूं की फसल बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि घरों में इतना गेहूं रखने की जगह नहीं है. बरसात में फसल के खराब होने की आशंका बनी रहती है. ऐसे में मजबूर होकर वो कम पैसों में फसल बेच रहे हैं.