राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की जनसुनवाई में पहुंचे किसान...कहा- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नहीं मिल रहा क्लेम - hindi news

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा शहर के शक्तिनगर स्थित कैंप ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे हैं. जिसमें बड़ी संख्या में कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से लोग पहुंचे हुए हैं. इनमें अधिकांश लोग बिजली-पानी, सड़क, पेंशन और बैटरी चलित वाहन की समस्याओं को लेकर आए हैं. वहीं कुछ किसानों के प्रतिनिधिमंडल भी अपनी अलग-अलग समस्याएं लेकर यहां पहुंचे हैं.

kota news, rajasthan news, hindi news
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कौटा दौरा

By

Published : Jun 3, 2020, 2:06 PM IST

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा दौरे पर आए हैं. इस दौरान वह लोकसभा के कोटा शहर के शक्तिनगर स्थित कैंप ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं. हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए लोकसभा स्पीकर के पास लोगों को भेजा जा रहा है. बता दें कि काफी लंबी कतारें उनके कैंप ऑफिस के बाहर लगी हुई हैं. सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें अंदर भेजा जा रहा है. बता दें कि बड़ी संख्या में सुरक्षा कार्मिक इस कार्य के लिए लगाए हुए हैं.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का कौटा दौरा

कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग जनसुनवाई के लिए पहुंचे हुए हैं. इनमें अधिकांश लोग बिजली-पानी, सड़क, पेंशन व बैटरी चलित वाहन की समस्याओं को लेकर आए हैं. कुछ किसानों के प्रतिनिधिमंडल भी यहां अपनी अलग-अलग समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं.

वहीं किसानों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे गिर्राज चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान लगातार 5 साल से प्रीमियम जमा कर रहा है. 2019 में सोयाबीन की फसल पूरी खराब हो गई थी. बीमा कंपनी आई, उसने कोटा में 90 करोड़ रुपये का क्लेम भी पास कर दिया, लेकिन पीपल्दा तहसील के अयाना क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों में एक भी रुपया नहीं आया.

बिरला से मिलने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते लोग

उन्होंने बताया कि बाकी सभी जगहों पर पैसा मिल गया है. एक किसान को करीब 50 हजार रुपये मिले हैं, लेकिन अयाना, अयानी, दुर्जनपुरा, लक्ष्मीपुरा और लुहावद के किसानों को क्लेम नहीं दिया गया है. इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया तो उनका कहना है कि इन पंचायतों के किसानों की फसल खराब नहीं हुई है. जिससे क्लेम देने में आनाकानी की जा रही है. जबकि हमारी फसल 100 फीसदी खराब हुई है. उन्होंने कहा कि इन 5 ग्राम पंचायतों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए, इसलिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलने आए हैं.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की 231 किलो अफीम जब्त

विधायक दिलावर भी पहुंचे मिलने

बता दें कि इस दौरान रामगंजमंडी से भाजपा के विधायक मदन दिलावर भी ओम बिरला से मिलने पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह अनौपचारिक मुलाकात थी. इसके अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी उनसे मिलने पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details