कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा दौरे पर आए हैं. इस दौरान वह लोकसभा के कोटा शहर के शक्तिनगर स्थित कैंप ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं. हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए लोकसभा स्पीकर के पास लोगों को भेजा जा रहा है. बता दें कि काफी लंबी कतारें उनके कैंप ऑफिस के बाहर लगी हुई हैं. सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें अंदर भेजा जा रहा है. बता दें कि बड़ी संख्या में सुरक्षा कार्मिक इस कार्य के लिए लगाए हुए हैं.
कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग जनसुनवाई के लिए पहुंचे हुए हैं. इनमें अधिकांश लोग बिजली-पानी, सड़क, पेंशन व बैटरी चलित वाहन की समस्याओं को लेकर आए हैं. कुछ किसानों के प्रतिनिधिमंडल भी यहां अपनी अलग-अलग समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं.
वहीं किसानों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे गिर्राज चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान लगातार 5 साल से प्रीमियम जमा कर रहा है. 2019 में सोयाबीन की फसल पूरी खराब हो गई थी. बीमा कंपनी आई, उसने कोटा में 90 करोड़ रुपये का क्लेम भी पास कर दिया, लेकिन पीपल्दा तहसील के अयाना क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों में एक भी रुपया नहीं आया.